क्षेत्रीय जनता ने खुशी जाहिर कर भाजपा विधायक का आभार व्यक्त किया
रामघाट (बुलंदशहर) भाजपा विधायक चंद्रपाल सिंह लोधी ने नगला धारकपुर से सिलाहारी होते हुए गंगागढ़ अलीगढ़ रामघाट संपर्क मार्ग तक सड़क स्वीकृत कराकर उदघाटन किया क्षेत्रीय जनता ने खुशी जाहिर कर विधायक का व्यक्त किया।
आपको बता दें जनता की मांग को ध्यान में रखते हुए भाजपा विधायक ने नगला धारकपुर से सिलारी होते हुए गंगागढ़ अलीगढ़ रामघाट संपर्क मार्ग काली सड़क स्वीकृत कराकर उक्त मार्ग की पूजा अर्चना कर फीता काटकर उद्घाटन किया है।
इस मौके पर विधायक ने बताया है कि नवनिर्माण कार्य की (लागत 1.10 करोड़, 2.65 किमी०) की आयेगी सड़क निर्माण कार्य जल्द ही पूर्ण हो जाएगा
इस अवसर पर राकेश लोधी नेताजी, पन्नालाल एई विशाल शर्मा जेई हरीश जेई नील भारद्वाज प्रमोद कुमर पाल वीरेंद्रसिहं सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।