एस के श्रीवास्तव विकास
*वाराणसी/-मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कछवा रोड ठठरा में बीते दिनों सीवर का पानी बहाने को लेकर हुए मारपीट के मामले में मिर्जामुराद पुलिस ने पीड़ित के तहरीर पर सोलह दिनों बाद आठ लोगो के खिलाफ बलवा घर मे घुसकर मारपीट व तोड़फोड़ सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जाँच पड़ताल शुरू कर दी है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक पीड़ित रामतीर्थ गुप्ता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि बीते 13 फरवरी को मेरे नास्ते के दुकान के सामने प्रहलाद जायसवाल द्वारा सीवर का पानी बहाया जा रहा था जिसका मैंने विरोध किया तो विपक्षी विश्वास केशरी,अरुण जायसवाल, प्रज्ज्वल,शिवम,विक्की,गोलू,शु भम केशरी,गुड्डू जायसवाल ने एक राय गोलबंदी कर मारने पीटने लगे जब मैं बीच बचाव कर घर मे भागा तो विपक्षी घर मे घुसकर भी मारपीट तोड़फोड़ किये और माता व पत्नी को भी मारे पिटे जिसमे हमे व मेरी माता को गम्भीर चोटे आई है जिसका उपचार कबीरचौरा मण्डलीय अस्पताल वाराणसी में किया गया है जिसका रिपोर्ट भी साथ मे संलग्न है।पीड़ित ने बताया कि विपक्षियों द्वारा पुलिस कार्यवाही करने पर जान से मार देने की भी खुलेआम धमकी दिया गया है।वही इस बाबत मिर्जामुराद पुलिस ने आठ लोगो के खिलाफ बलवा,घर मे घुसकर मारपीट,तोड़फोड़ सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जाँच में जुट गयी है।*