मूल भूत सुविधाएं न मिलने से नाराज उतरौला के आर्य नगर वार्ड नंबर 17 के वार्ड वासियों ने प्रदर्शन किया

Share

आलोक गुप्ता
 उतरौला (बलरामपुर)/दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पालिका परिषद उतरौला के विकास व सुंदरीकरण कार्यों को कागजों में जितना दिखाया गया शायद उतना धरातल पर नहीं  हुआ है। पालिका परिषद के निवासियों ने मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर शनिवार को उतरौला के आर्य नगर वार्ड नंबर 17 के वार्ड वासियों ने प्रदर्शन किया। वार्ड वासी रामचंद्र चौहान, ननकू चौहान, सुशील चौहान, रेखा, पलटू राम कौशल्या ने बताया कि मोहल्ला आर्य नगर वार्ड नंबर 17 लोनियाडीह के लोग मोहल्ले में सड़क, बिजली, पानी, नाली, साफ-सफाई से संबंधित समस्याओ से परेशान हैं। नाली के अभाव में गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। लोगों को गंदे पानी से होकर आने-जाने में परेशानी होती है। वार्डवासियों की मानें तो मोहल्ले की सड़क का हाल भी बदहाल हो चुका है। अधिकतर सड़कें मरम्मत के अभाव में जर्जर हो चुकी हैं। वर्षों पहले जो सड़क मरम्मत के नाम पर चटनी चटाया  गया था उसके बाद सड़क का हाल देखने कोई नहीं आया। ऊबड़-खाबड़ सड़क पर लोगों को पैदल चलने में भी परेशानी होती है। मुख्य सड़क को जोड़ने वाला संपर्क मार्ग न होने के कारण यहां के लोगों को मोहल्ले के पीछे से लंबी दूरी तयं करना पड़ता है। मोहल्ले की अधिकतर सड़कों पर स्ट्रीट लाइटें नहीं लगी हैं। जहां लाइट लगी भी है, अधिकतर खराब हो चुकी है। मोहल्ले में पेयजल की समस्या भी बरकरार है। लोग यहां निजी नल से पानी की आपूर्ति करते हैं। मोहल्ले की बड़ी समस्या बिजली का पोल व तार है। कई लोगों के घर से सटा बिजली का पोल है, तो छत के बीचोंबीच से होकर बिजली तार गुजरा है। यह बड़े हादसा को दावत दे रहा है। गंदगी की भरमार के चलते वार्ड वासियों का जीना मुहाल है। मच्छर का प्रकोप बढ़ जाने के बावजूद फागिंग टीम कभी नहीं आती है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *