बे मौसम बारिश से फसलों को नुकसान किसानों ने उप जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

Share

ललितपुर- ग्रामीण क्षेत्र के किसनों ने उप जिलाधिकारी को एक ज्ञापन देकर बताया कि एक मार्च को शाम 5 बजे करीब समुचे जिला ललितपुर  में हुई बे मौसम बारिश एवं तेज हवाओं के चलते  गेहूं की फसलों में जल भराव से भारी नुकसान हुआ है गेहूं की फसल पूरी तरह तैयार थी एवं मटर चना की फैसले खेतों में कटी हुई डाली थी खेतों में जल भराव से किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है एवं कई खेतों में अधिक जल भराव से पौधे गलकर बेकार हो गए  फसलों की सर्वे कराकर बीमा मुआवजा दिलायें जाने की कृपा करें यदि किसानों की फसलों का बीमा नहीं मिलता है तो किसान एवं स्वामी ब्रह्मानंद ब्रिगेड उग्र आंदोलन करने को मजबूर हो जाएगी। ज्ञापन देते हुए सम देव सिंह राजपूत जिलाध्यक्ष स्वामी ब्रह्मानंद ब्रिगेड
गजेंद्र सिंह नयागांव, एड मुकेश लोधी करमरा जयपाल सिंह गुरूसौरा,मौहर सिंह महेशपुरा, कल्लू दावनी, देवेंद्र ककरुआ, जयपाल नकवाना, पुष्पेंद्र बिल्ला बबलू राजवारा, भागीरथ सिंह लोधी एडवोकेट सिलगन, धर्मेंद्र नयागांव ,माधव सिंह लागोन, नंदकिशोर चौसा, भागीरथ,कृपाल आलापुर ,पुष्पेंद्र  तोर, सोनू राजपूत महेशपुरा, महिपाल सिंह ठगारी आदि किसान साथी उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *