कभी भी बन सकते हैं हादसे का सबब।
विद्युत अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी
बुलंदशहर/औरंगाबाद
जहांगीराबाद रोड पर श्याम मार्बल सनैटृरी स्टोर के समीप मेन लाइन के विद्युत तार दस दिनों से झूला झूल रहे हैं। नीचे लटक रहे तार किसी भी समय एक बड़े हादसे का सबब बन सकते हैं लेकिन विद्युत अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है।
जानकारों ने बताया कि 21 फरवरी को अचानक बस्ट होने पर लाइन के तार टूटकर गिर पड़े जिसके चलते त्रिमूर्ति कंपनी प्रतिनिधि गजेन्द्र सिंह की बाइक काफी क्षतिग्रस्त हो गई।
आसपास के दुकानदारों ने विद्युत अधिकारियों को हादसे की जानकारी देते हुए नीचे पड़े तारों को ठीक कराने की गुहार लगाई। विद्युत कर्मचारी मौके पर आये और तारों को टैंपरेरी जुगाड कर उपर करके चलते बने। अगले दिन सुबह विद्युत तार फिर से नीचे झूलते मिले। हादसे की आशंका से ग्रस्त दुकानदारों ने विद्युत अधिकारियों से नीचे झूलते तारों को स्थाई रूप से मरम्मत कराकर अविलंब उपर कराने की मांग की है जिससे निकट भविष्य में किसी अनहोनी को टाला जा सके।