डीके निगम
बुलंदशहर/नरसेना/ऊंचागांव विकासखंड ऊंचागांव क्षेत्र में बीते शुक्रवार आधी रात तेज हवा व बारिश से गेहूं की फसल व बिजली आपूर्ति व्यवस्था तहस-नहस हो गई। सुबह को गेहूं की फसल देखने खेत पर पहुंचे किसान रो पड़े। दो दिन पहले तक जो खेत लहलहा रहे थे उनमें गेहूं बिछ गया है। सारी मेहनत पर पानी फिर गया।
क्षेत्र के फरीदबाँगर गांव में हवा के झोंके के साथ शुक्रवार की रात को हुई बारिश से गांव सहित कई स्थानों पर गेहूं की फसल गिर गई है। लगातार मौसम में हो रहे उतार चढ़ाव ने किसानों को परेशान कर रहा है। हालांकि दिन में धूप निकलने से किसानों की चिंता थोड़ी कम हुई। किसानों का कहना है कि गेहूं की फसल खेतों में बर्बाद होने से उन सभी को काफी नुकसान हुआ है।