घोरावल नगर पंचायत के विकास कार्यों के लिए 2 करोड़ 15 लाख रुपए स्वीकृत- डॉ अनिल कुमार मौर्य

Share

घोरावल, सोनभद्र। जिला नगरीय विकास अभिकरण द्वारा क्षेत्रीय विधायक डॉ अनिल कुमार मौर्य की पहल पर घोरावल नगर पंचायत के विकास कार्यों के लिए 2 करोड़ 15 लाख रुपए स्वीकृत किया गया है। इस संबंध में क्षेत्रीय विधायक डॉ अनिल कुमार मौर्य ने बताया कि, जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा द्वारा घोरावल नगर पंचायत में मुक्खा मोड से हरियहवा तालाब होते हुए काशीराम प्रथम के बगल में नाली तथा आरसीसी रोड के निर्माण के लिए 27 लाख 40000 रुपए तथा जुडिया से मिर्जापुर संपर्क मार्ग तक सीसी रोड के लिए 23 लाख 90000, हरियहवा पोखरा से चंद्रबली सिंह दीवान जी के पूरा तिराहे तक नाली निर्माण हेतु 25 लाख 31 हजार रुपए , बरदहवा होलिका मोड से सोनांचल इंटर कॉलेज तक सीसी रोड निर्माण हेतु 35 लाख 28 हजार रुपए, बरई टोला पंप हाउस से राजकुमार कोल तक सीसी रोड व नाली निर्माण हेतु 32 लाख 45000 रुपए, काशीराम आवास प्रथम से मेंन रोड से उचडीह लिंक रोड तक सीसी रोड, नाली निर्माण हेतु 34 लाख14 हजार, काशीराम आवास के बगल से उचडीह वार्डर तक नाली निर्माण हेतु 37 लाख 97 हजार रुपए स्वीकृत किया गया है। इस संबंध में विधायक अनिल कुमार मौर्य ने बताया कि, भाजपा सरकार द्वारा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए व्यापक प्राक्कलन तैयार किया जा रहा है तथा तेजी से क्षेत्रीय विकास को बल दिया जाएगा । इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र कुमार मौर्य, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार, प्रकाश चंद्र अग्रहरी, वीरेंद्र सिंह, अशोक अग्रहरि, राजेश अग्रहरि उपस्थित रहे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *