प्रोजेक्ट अलंकार योजना हुआ शुभारंभ व शिलान्यास

Share

सोनभद्र। रविवार को राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में आधारभूत संरचना उपलब्ध कराने हेतु राज्य सरकार के निर्देशन में प्रोजेक्ट अलंकार योजना का शुभारंभ एवं  शिलान्यास कार्यक्रम जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान  सोनभद्र के सभागार में रविवार को आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के कर कमलों द्वारा राजकीय जुबली इंटर कॉलेज गोरखपुर से पूर्वाह्न 10:30 बजे कार्यक्रम का लोकार्पण किया गया, जिसका सजीव प्रसारण जनप्रतिनिधियों के सम्मुख प्रदर्शित किया गया। ततक्रम में मुख्य अतिथि पकौड़ी लाल कोल, सांसद एवं श्री सत्यनारायण पटेल जिला अध्यक्ष, अपना दल, प्रकाश सिंह , उप शिक्षा निदेशक/ डायट प्राचार्य,  अजीत रावत ब्लॉक प्रमुख सदर ,  राम आधार कोल ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि, करमा  व अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर पूजन अर्चन कर जनपद में इस प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर अतिथिगणों द्वारा विभिन्न योजनाओं से संबंधित शिलापट्टो के लोकार्पण का महत्वपूर्ण कार्य भी पूर्ण किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद यादव के द्वारा इस योजना पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि, सत्र 2023- 24 के अंतर्गत जनपद के 34 चयनित राजकीय विद्यालयों में संचालित होने वाले विभिन्न निर्माण कार्यों यथा राजकीय इंटर कॉलेज घोरावल में 10 कक्षा कक्ष के निर्माण, राजकीय इंटर कॉलेज कोन में तीन कक्षा कक्ष के निर्माण सहित विभिन्न राजकीय विद्यालयों में मल्टीपरपज हाल, पुस्तकालय  कक्ष, भौतिक – रसायन विज्ञान प्रयोगशाला , जीव विज्ञान प्रयोगशाला, अतिरिक्त कक्षा कक्ष व स्वच्छ पाइप पेयजल योजना हेतु  प्रथम किस्त की धनराशि के रूप में 10 करोड़ 40 लाख रुपए शासन द्वारा अवमुक्त कर दी गई है एवं जनपद सोनभद्र के इन समस्त कार्यों को पूर्ण करने हेतु कार्यदायी संस्था के रूप में उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड  मिर्जापुर इकाई को नामित भी कर दिया गया है। इस आयोजन में डी ए वी चुर्क विद्यालय की छात्राओं द्वारा सुंदर सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की आकर्षक प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम के संयोजक रूप में माध्यमिक शिक्षा परिषद कार्यालय के जिला समन्वक अरविंद सिंह , वरिष्ठ सहायक  कमलेश यादव,  विजय दुबे , जनपदीय नोडल यूपीपीसीएल  सहित जनपद के विभिन्न ब्लॉकों के राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका हाई स्कूल, पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल विद्यालय रामगढ़ व कोन के प्रधानाचार्य, प्रभारी प्रधानाचार्य व कई शिक्षक शिक्षिकाएं व मीडिया के बंधुजनों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम का संचालन सहयोग शिक्षक आनंद त्रिपाठी द्वारा किया गया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *