बुलंदशहर/शिकारपुर तहसील क्षेत्र के गांव सरगांव में बना स्वास्थ्य उपकेन्द्र गेट के सामने सड़क किनारे लगा कूड़े का अंबार स्वच्छता को मुंह चिढ़ा रहा है कूड़े के ढेर से निकलने वाली दुर्गंध से उपकेन्द्र में आने वाले मरीजों का बुरा हाल है सफाई कर्मी तो वैसे भी नदारद ही रहते है कूड़े के ढेर के बगल से गांव के लोगों का आना-जाना रहता कूडे के ढेर से बहुत बुरी बदबू आती है स्वास्थ्य उपकेन्द्र पर आने वाले मरीज मुंह पर कपड़ा रख कर दवाई लेने आते है वहीं गांव के लोगों का जीना दुश्वार हो गया है गांव के कुछ लोगों का कहना है कि इस सरकार में जहां स्वच्छता अभियान को लेकर पाठ पढ़ाया जा रहा है वहीं स्वास्थ्य उपकेन्द्र के सामने व आसपास कूड़े का ढेर बना हुआ है । जिसके चलते बीमारी फैलने भी खतरा बना हुआ है। और स्थनीय अधिकारी सब कुछ जानते हुये भी अनजान बने हुए है। ओर गंदगी का ढेर स्वच्छता अभियान को पलीता लग रहा है।