कृपाशंकर यादव
गाजीपुर । आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024, को शान्ति व्यवस्था, बनाये रखने के उद्देय से महाशिवरात्री एवं आगामी त्योहारों को देखते हुए जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने पुलिस बल के साथ शहर कोतवाली के विभिन्न रास्तो से होते हुए एम0एच0 स्कूल तक पैदल गस्त किया। जिलाधिकारी ने आमजनमानस से शान्तिपूर्ण व भयमुक्त होकर मतदान करने तथा सभी त्योहारो को शान्तिपूर्वक मनाने के लिए अपील की। रूट मार्च में उपजिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी शहरी, भारी संख्या में पुलिस बल के कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित रहे।