जिलाधिकारी ने लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत संवेदनशील मतदान केन्द्रो का किया स्थलीय निरीक्षण

Share

क्रिटिकल मतदेय स्थल प्राथमिक विद्यालय भिखारीपुर, प्राथमिक विद्यालय कुढ़वा व मॉडल इंग्लिश मीडियम स्कूल अभोली का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी ने क्रिटिकल मतदान बूथों का स्थलीय भ्रमण करते हुए संबंधितो को दिए दिशा निर्देश
भदोही। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जिलाधिकारी विशाल सिंह ने रविवार को जनपद के क्रिटिकल बूथों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने तीन संवेदनशील बूथों का निरीक्षण संबंधित अधिकारी के साथ संयुक्त रूप से विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 392 भदोही के अंतर्गत जूनियर हाई स्कूल कुढ़वा, प्राथमिक विद्यालय भिखारीपुर, व मॉडर्न इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल अभोली का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने मतदान केन्द्रो में बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ सुरक्षा प्रबन्ध का भी निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने महिला पोलिंग बूथ, वेबकास्टिंग होने वाले बूथ एवं क्रिटिकल बूथ का भ्रमण कर सामान्य सुविधाएं जैसे बिजली, पानी, शौचालय, रैंप आदि का मुआयना किया। उन्होंने ने सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए तत्परता एवं संयम के साथ मतदान को सुचारू ढ़ग क्रियान्वित करने पर बल दिया। डीएम ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में सभी मतदाता अपनी भागीदारी निभाते हुए अधिक से अधिक लोग मतदान अवश्य करें। भ्रमण के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी, नायाब तहसीलदार सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे l

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *