वोट बनवाने के लिए नागरिकों को प्रेरित करें एवं  व्याप्त त्रुटियां सही करवाने के लिए करें प्रेरित : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त नेहा सिंह

Share

 अधिकारी एवं उपायुक्त ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
रतन सिंह
पलवल। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि जिला के नागरिक मतदान के प्रति जागरूक होवें। इसके लिए जिन नागरिकों की वोट नहीं बनी हुई हैं वे अपना मत अवश्य बनवाएं और अन्य लोगों को भी इसके बारे में जागरूक करें। वहीं मौजूदा वोट से व्याप्त त्रुटियों को सही करवाने के लिए भी नागरिकों को प्रेरित किया जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त नेहा सिंह मंगलवार को जिला सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के दौरान बोल रहीं थीं। उन्होंने कहा कि राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधि अपने स्तर पर लोगों के बीच जाकर उन्हें चुनाव के दौरान वोट डालने के लिए जागरूक करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिन लोगों की वोट में त्रुटि हैं, उन्हें सही करवाने के लिए भी लोगों को प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति की एक स्थान पर ही वोट हो सकती है। इसके अलावा जिन व्यक्तियों की एक से अधिक वोट बनी हुई है, ऐसे लोगों का नाम एक स्थान की वोटर लिस्ट से कटवाने में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि जिला प्रशासन का सहयोग करें। इसके अतिरिक्त यदि किसी मतदाता की उसके वोटर कार्ड में फोटो गलत लगी हुई है तो उसे भी सही करवाने के लिए संबंधित वोटर को जानकारी देने की दिशा में कार्य करें। वहीं उपायुक्त नेहा सिंह ने महिलाओं को भी अपने मत का भरपूर प्रयोग करने के लिए आह्वान किया है, ताकि महिलाएं भी अपने मत के प्रति जागरूक होकर मतदान करने के लिए बढ़-चढक़र आगे आएं। राजनीतिक दलों की ओर से मतदान केंद्रों पर बीएलए नियुक्त किए जाएं। इस दौरान नायब तहसीलदार चुनाव कुलदीप सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *