समूह विवाह योजना अंतर्गत 68 जोड़े विवाह बंधन में बंधे

Share

आलोक गुप्ता
उतरौला (बलरामपुर)/ गुरुवार को ब्लॉक परिसर में सामूहिक विवाह योजना के तहतशादी में शहनाई गूंजी ।68 विवाहित जोड़ों ने एक साथ रहने की कसमें खाई। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के दौरान रेहरा 29,  गैंड़ास 01, श्रीदत्तगंज 11, बलरामपुर 13, उतरौला11 विकास खंड व नगर पालिका 03 सहित कुल 68 नव विवाहित जोड़ों ने विवाह मंडप में एक दूसरे के साथ जीवन बिताने का संकल्प लिया। जिसमें 04मुस्लिम जोड़ों का भी निकाह कराया गया। विधायक प्रतिनिधि सुनीता वर्मा ने नव दंपत्तियों के सुखमय जीवन की कामना करते हुए उन्हें शासन से मिली किट प्रदान करते हुए आशीर्वाद दिया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि निर्धन परिवारों के समक्ष विवाह में आने वाली कठिनाईयों को देखते हुए मुख्यमंत्री ने सामूहिक विवाह कराने की योजना बनाई है जो पूरे प्रदेश में एक समान रूप से सभी वर्गो के लिए चलाई जा रही है। भाजपा विधानसभा प्रभारी सुधीर श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार हर परिवार की योग्य विवाहित बालिकाओं की शादी के लिए हर संभव अनुदान व गृहस्थी सजाने के आवश्यक सामान देकर उन्हें सुखमय जीवन बिताने का अवसर दे रही है और नव विवाहिताओं के खाते में पैंतीस हजार की रकम ट्रांसफर कर रही है।  इस शुभ घड़ी में नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अनूप चंद्र गुप्त, रमेश जायसवाल, कृष्ण कुमार, बीडीओ सुमित सिंह ने आए हुए मेहमानों को सरकार की उपलब्धियां यह बताई। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि महिपाल चौधरी, प्रधान संघ अध्यक्ष ज्ञानेंद्र वर्मा, जयप्रकाश चौरसिया, राजेश कुमार वर्मा का सहयोग सराहनीय रहा। नवविवाहित परिवारों के लिए भोजन व जलपान की भी व्यवस्था कराई गई थी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *