वाराणसी के हुकुलगंज क्षेत्र में बिजली लोड कम करने के लिए तीन दिन पहले नया ट्रांसफार्मर लगाने के लिए लोहे के पोल लगाए गए है।आज तीन दिन बीत जाने के बाद भी पोल को जाम नही किया गया है पोल को गढ्ढे में डालकर उसी तरह छोड़ दिया गया है। पोल के पास ही लोगो के घरों का गन्दगी भी फेका जाता है जिससे वहा छुट्टे पशु हमेसा टहलते रहते है। पोल जाम न होने से क्षेत्रीय लोग काफी भयभीत है। किसी कारण वस (होनी को कोई क्या जाने) यदि पोल कही गिर गया तो बड़ी दुर्घटना घट सकता है। बिजली विभाग की इस तरह की लापरवाही सोच से परे है।