थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम नें अभियुक्त पंकज शुक्ला को 02 कुंतल 44 किलो 880 ग्राम  गाँजा (अनुमानित इंटरनेशनल कीमत 01 करोड़ 22 लाख रुपये) तथा घटना में प्रयुक्त 01 अदद ट्रक (अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये) के साथ किया गिरफ्तार

Share

श्रीमान पुलिस आयुक्त व संयुक्त पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा कमिश्नरेट वाराणसी में अपराध की रोकथाम व वांछित अपराधियों के गिरफ्तारी व मादक पदार्थ की बिक्री व तस्करी के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एवं पुलिस उपायुक्त गोमती जोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन के पर्यवेक्षण में तथा पुलिस उपायुक्त अपराध के सहयोग से सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब के कुशल नेतृत्व में दिनांक 07.03.2024 को थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त पंकज शुक्ला को गिरफ्तार कर उनके पास से 02 कुंतल 44 किलो 880 ग्राम गाँजा व घटना में प्रयुक्त 01 अदद ट्रक न0 CG04JC6342 को बरामद किया गया ।
दिनांक 07.03.2024 को थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम द्वारा खजुरी चौकी के पास संदिग्ध व्यक्ति, वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक ट्रक वाराणसी शहर की तरफ से आ रही है जो कानपुर जायेगी उसपर गांजा लदा है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा बैरकेटिंग लगाकर दोनों तरफ खड़े होकर चेकिंग की जाने लगी तभी कुछ देर बाद NH2 के सर्विस लेन से वाराणसी की तरफ से टाटा का एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया रोककर चेक किया गया तो वाहन से 02 कुंतल 44 किलो. 880 ग्राम गाँजा बरामद हुआ। अभियुक्त ट्रक ड्राइवर पंकज शुक्ला पुत्र रमेश चन्द्र शुक्ला निवासी ग्राम मवइया माफी थाना अचलगंज जिला उन्नाव को मौके से पुलिस बल द्वारा गिरफ्तार कर उनके पास मौजूद गाँजा व घटना में प्रयुक्त 01 अदद ट्रक न0 CG04JC6342 को कब्जा पुलिस में लिया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मिर्जामुराद पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 045/2024 धारा 8/20/29/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही किया जा रही है ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *