अटल प्रेरणा सम्मान से सम्मानित हुए डॉ०विजयानन्द

Share

कमलेश यादव

गाजीपुर । जखनियां तहसील क्षेत्र के ग्राम बखरा निवासी हिंदी के सुपरिचित साहित्यकार विजयानन्द को युग पुरुष पं०अटल बिहारी वाजपेयी सेवा संस्थान एवं प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा द्वारा नई दिल्ली में सम्मानित किया गया।

दिल्ली विश्वविद्यालय के आचार्य देव प्रकाश मिश्र की अध्यक्षता में सम्पन्न समारोह में संस्थाध्यक्ष डॉ०धर्म प्रकाश बाजपेयी की ओर से संयोजक एवं राष्ट्रीय महासचिव प्रदीप कुमार मिश्र ने विजयानन्द जी के साहित्य पर अपने विचार रखे।

उल्लेखनीय है कि विजयानन्द जी वर्तमान में वैश्विक हिंदी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। डॉ० विजयानन्द ने दर्जनों साहित्यिक संस्थाओं में सचिव,महामंत्री, निदेशक के पद पर काम कर चुके हैं। हिन्दी साहित्य की विभिन्न विधाओं कुल ८१ पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं।

अमेरिका के रामकाव्य पीयूष, कृष्णकाव्य पीयूष सहित, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया,जापान सिंगापुर , मारीशस , मलेशिया फिजी आदि अनेक देशों के काव्य संग्रहों,पत्र-पत्रिकाओं में उनकी रचनाएं प्रकाशित होती रही हैं। भारत के कई विश्वविद्यालयों में उनके साहित्य पर एम०फिल, पीएचडी का शोध कार्य भी हो चुका/ चल रहा है। वे अमेरिकन रिसर्च इंस्टीट्यूट के दो बार सलाहकार रहे। भारत सरकार,उत्तर प्रदेश सरकार सहित, देश विदेश की अनेक संस्थाओं द्वारा सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया है।

वैश्विक हिंदी महासभा के देश के विभिन्न प्रदेशों, प्रांतों के पदाधिकारियों,सदस्यों तथा देश के बुद्धिजीवियों ने उन्हें इस सम्मान के लिए बधाई दी है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *