अजीत विक्रम
गाजीपुर । डिस्टिक बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस ऐशो. गाजीपुर (DBBFA) के तत्वाधान् में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले मिस्टर गाजीपुर बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप श्रृंखला का 15वा TVS मिस्टर 2024 गाजीपुर डिस्टिक बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोन संपन्न हुआ, प्रतियोगिता देर रात तक चली ,प्रतियोगिता 7 भार वर्गों में आयोजित हुई जिसका रिजल्ट इस प्रकार रहा…… 55 kg भार वर्ग में स्वर्ण पदक – आकाश कुमार रजत पदक _ आनंद कुमार कांस्य पदक _ अंकित यादव 60 kg भार वर्ग में स्वर्ण पदक _ अजीत यादव रजत पदक _ सुरज कुमार कांस्य पदक _ राहुल बिन्द 65 kg भार वर्ग में स्वर्ण पदक _आकाश यादव रजत पदक _राजेश कुमार कांस्य पदक _ आजाद राईनि 70kg भार वर्ग में स्वर्ण पदक _ सतिश कुशवाहा रजत पदक _ हर्षित राय कांस्य पदक _ उज्जवल कुशवाहा 75kg भार वर्ग में स्वर्ण पदक _गौरव कुमार वर्मा रजत पदक _दीपक कुमार मौर्य कांस्य पदक _चन्दन कुमार बिन्द 80 kg भार वर्ग में स्वर्ण पदक _संदीप कुमार रजत पदक _ महफुज अलि कांस्य पदक _सुशान्त राय +80 से ऊपर भार वर्ग में स्वर्ण पदक _दिनेश कुमार रजत पदक _वाजिद अलि कांस्य पदक _आशिष शर्मा सभी भार वर्ग के स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों ने टाइटल राउंड में शानदार प्रदर्शन किया, जजेज के निर्णयानुसार गौरव कुमार वर्मा को मिस्टर गाजीपुर 2024 और मसल्स मैन 2024 का खिताब संदीप कुमार ने जीता, जज की की भूमिका में स्टेट लेबल के क्वालीफाई जज प्रभुदयाल जायसवाल वाराणसी से , बाल कृष्णमूर्ति बलिया से, अमरदीप पाठक गोरखपुर से, अरविंद शर्मा, पुनीत सिंगल और अमित सैनी जी गाजीपुर से थे…… प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक सुधाकर पांडे, और विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर अजय राय थे जिनके कर कमलों द्वारा खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।प्रतियोगिता में ऐशो. के मुख्य संरक्षक सुभित जायसवाल, चेयरमैन डा राजकुमार चौबे, अध्यक्ष ऐनुल हक, उपाध्यक्ष श्री समीर राय, डा विलोक सिंह, अमित राय, संरक्षक महेश प्रताप सिंह , आशिफ फारूकी, डा अजय राय,एशोसियेट सचिव पुनीत सिंघल, उप सचिव अरविंद शर्मा, मनीष कुमार, ट्रेजरार अमित सैनी, एखलक खान , आयोजन सचिव सरसिज सिंह , सुरेश प्रसाद के साथ सैकड़ों की संख्या में गाजीपुर के गणमान्य व्यक्ति और हजारों की संख्या में गाजीपुर के खेल प्रेमी उपस्थित रहे, अध्यक्ष ऐनुल हक ने उपस्थित सभी अतिथियों, निर्णायकों, ऐशो. के सभी पदाधिकारियों और MAH inter College Ghazipur के प्रिंसिपल और सभी कर्मचारियों का आभार प्रकट किया , एसोसिएट सचिव पुनीत सिंगल ने कहा कि इस बार अनुमान से ज्यादा खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया, जल्द ही गाजीपुर में मिस्टर UP प्रतियोगिता का आयोजन होगा।