अवैध खनन के मामले में दो डंपर एक पोकलेन मिट्टी खोदने वाली मशीन जब्त
कैसरगंज/बहराइच l पुलिस क्षेत्राधिकारी कैसरगंज के सख्त दिशा निर्देश पर सी ओ सर्कल के चारों थाने में अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं है l अगर कोई भी थानेदार या सिपाही अवैध खनन में संलिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी l इसी क्रम में आज थाना जरवल रोड के थाना क्षेत्र में गाटा संख्या 23 और 24 नान जेड भूमि सरकारी भूमि से बिना किसी सक्षम स्तर से बगैर अनुमति के खनन करने के संबंध में दो अदद डंपर एक अदद बॉक्सलैंड मिट्टी खोदने वाली मशीन सहित जब्त कर लिया गया l इसी संबंध में उप जिला मजिस्ट्रेट कैसरगंज को एवं ए आरटीओ बहराइच को रिपोर्ट प्रेषित कर दी गई है l