मिहीपुरवा/नानपारा/बहराइच l 59वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नानपारा द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत “नशा मुक्त भारत अभियान” वाहिनी मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल नानपारा से ग्राम – प्रेमनगर अगैया तक जागरूकता रैली निकाल कर ग्रामीणों को नशा का दुरूपयोग करने हेतु प्रेरित तथा पम्पलेट वितरण किया गया |
इस कार्यक्रम का आयोजन कैलास चन्द रमोला, कमांडेंट 59वीं वहिनी के निर्देशन में कराया गया l इस रैली में अधिकारी/जवानों एवं ग्रामीणों व युवायों में बढ़-चढ़ के भाग लिया तथा रैली के माध्यम से लोंगो को नशे को दुरुपयोग करने हेतु जागरूक किया गया और ग्रामीणों को बताया गया कि इस जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य “नशे से आजादी” का सन्देश देश के सभी नागरिको तक पहुचाना है l नशीली वस्तु का सेवन एवं तस्करी जनहित दोनों के लिए हानिकारक है l अपने जीवन एवं देश हित की रक्षा के लिए नशीली वस्तु का सेवन न करें और नशीली वस्तुओं को रोकने का संकल्प लें तथा दूसरों को भी नशे का शिकार होने से बचाएं l मादक पदार्थों का सेवन शरीर के लिए हानिकारक है l ड्रग्स सहित अन्य नशा करने से कई प्रकार की घातक बीमारी होती हैं l
इस कार्यक्रम के दौरान शक्ति सिंह ठाकुर, द्वितीय कमान अधिकारी, अभिनव कश्यप उप कमांडेंट, हिमांशु दुबे उप कमांडेंट, उप निरीक्षक(संचार) रवि कुमार समेत समस्त बलकार्मिक एवं संप्रभात ग्रामीणों उपस्थित रहे ।