ललितपुर- सामाजिक संस्था सोसायटी फ़ॉर लीग़ल ऐंड एजूकेशन राइट्स व महिलाओं बालिकाओं की सुरक्षा व उनके विकास के लिए कार्यरत संस्था सिक्योरिटी ऐंड डेवलपमेंट ऑफ वूमेन पॉवर सैडो पॉवर ग्रुप , के तत्वावधान में कम्पनी बाग में बालिकाओं के व्यक्तित्व विकास व उनके रचनात्मक विकास के लिए 15 दिवसीय निशुल्क सैडो पॉवर प्रशिक्षण शिविर ( समर कैंप ) का शुभारंभ वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी नीलू तिवारी वरिष्ठ नेता डॉ दीपक चौबे पाली डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर करुणाकर शर्मा सैडो पावर ग्रुप के संस्थापक योगाचार्य अनुराग चतुर्वेदी उपाध्यक्ष मुकेश साहू एडवोकेट योगाचार्य ग्रुप की निदेशक प्रीति शुक्ला विनीता चतुर्वेदी राजेश दुबे योग शिक्षक फूलचंद रजक शिक्षक अभिषेक नायक सैडो ग्रुप की प्रशिक्षिकायें गीता संजना श्रद्धा बंदना श्रीवास्तव की उपस्थिति में हुआ सैडो पॉवर ग्रुप की निदेशक प्रीति शुक्ला ने बताया कि 15 दिनों तक चलने वाले इस ग्रीष्भकालीन प्रशिक्षण शिविर में अनुभवी प्रशिक्षिकाओं द्वारा आत्मरक्षा के लिए सेल्फ डिफेंस मार्शल आर्ट्स जूडो कराटे, स्वास्थ्य के लिए एडवांस योगा, एरोबिक्स, व व्यक्तित्व निखार के लिए ब्यूटी पार्लर, ड्राइंग, मेहंदी, कार्ड मेकिंग, डांस, कत्थक, व सिलाई का प्रशिक्षण दिया जाएगा इसके अलावा बाल अधिकार, महिला अधिकार, विभिन्न कानूनी जानकारी, व कैरियर गाइडेंस की भी जानकारी इस शिविर में दी जाएगी यह प्रशिक्षण बच्चियों के व्यक्तित्व विकास व रचनात्मक विकास में सहायक होगा व रोजगार दिलाने में भी सहायक सिद्ध होगा सफलता पूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने पर संस्था द्वारा वैध प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे सैडो पॉवर ग्रुप के संस्थापक अनुराग चतुर्वेदी ने बताया कि सैडो पॉवर ग्रुप लगातार विगत 10 वर्षों से इस तरह के शिविर चला रहा है और सैडो पॉवर ग्रुप का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं की सुरक्षा व उनके विकास के लिए कार्य करना है वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी अजय तिवारी नीलू ने सैडो पॉवर ग्रुप के कार्यों की तारीफ करते हुए शिविर में भाग ले रही बालिकाओं को शुभकामनाएं दीं वरिष्ठ नेता डॉ दीपक चौबे ने सैडो पॉवर ग्रुप द्वारा बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस अभियान की प्रशंसा की व बालिकाओं की सुरक्षा के लिए इस प्रशिक्षण को आवश्यक व अनूठी पहल बताया पाली डिग्री कालेज के प्राचार्य करुणाकर शर्मा जी ने सैडो पॉवर ग्रुप की निदेशक व सभी प्रशिक्षिकाओं की प्रशंसा की और कहा कि आप सभी निस्वार्थ भाव से महिला सशक्तिकरण के लिए अपना अमूल्य योगदान दे रही है किशोर न्यायिक बोर्ड के सदस्य सुधीर त्रिपाठी व ऐड शिवशंकर जी ने कहा कि किशोर किशोरियों को इस तरह के प्रशिक्षण की महती आवश्यकता है जिससे वो सुरक्षित व आत्मनिर्भर हो सकें शिक्षक सुरेन्द्र जैन अभिषेक नायक डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल ब्लड बैंक से आशीष गोस्वामी जी ने सैडो पॉवर ग्रुप के कार्यों की सराहना की इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार समाजसेवी नीलू तिवारी वरिष्ठ नेता डॉ दीपक चौबे समाजसेवी राजेश दुबे एडवोकेट शिव शंकर जी योग शिक्षक फूलचंद रजक शिक्षक सुरेंद्र जैन, अभिषेक नायक जिला अस्पताल से आशीष गोस्वामी शैडो ग्रुप की संस्थापक अनुरक्षित चतुर्वेदी उपाध्यक्ष मुकेश साहू निदेशक प्रीति शुक्ला विनीत चतुर्वेदी वंदना श्रीवास्तवसैडो पॉवर ग्रुप की निदेशक प्रीति शुक्ला , सैडो ग्रुप के उपाध्यक्ष मुकेश कुमार साहू ऐड संस्थापक अनुराग चतुर्वेदी व सैडो पॉवर ग्रुप की प्रशिक्षिकाये नीतू सिंह, श्रद्धा सोनी ,श्रद्धा , गीता अहिरवार, संजना अहिरवार, सपना, राशि, आराध्या ,मीमांसा, प्रेक्षा जैन , वंदना जैन, जागृति, आयुषी, उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष मुकेश कुमार साहू ऐड ने किया । आभार व जानकारी मीडिया प्रभारी परशुराम साहू ने दीं l