बीमार अवस्था में मिले 75 वर्षीय एक बुजुर्ग की नहीं हुई शिनाख्त, लावारिश घोषित होने पर समाज सेवियो ने किया अंतिम संस्कार

Share

हाथरस। अज्ञात शव को एडीएचआर की देखरेख और समाजसेवी सुनीत आर्य के नेतृत्व में दाहसंस्कार किया गया। जिसके दाहसंस्कार की व्यवस्था मे एनएसएस अध्यक्ष सुनील अग्रवाल का पूर्णरूपेण सहयोग रहा।
कोतवाली चंदपा के अंतर्गत चंद्रगढी़ के नजदीक रोड पर एक 75 वर्षीय एक व्यक्ति बीमार अवस्था में लगभग 15 दिन पहले मिले उनका इलाज के लिए पुलिस ने जिला अस्पताल बागला में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान 9 दिसंबर को उनकी मृत्यु हो गई। जिसने स्वेटर पहन रखा था। पुलिस द्वारा शव को शिनाख्त के लिए 72 घंटे रखा। शव की शिनाख्त न होने के कारण शव को थाना पुलिस द्वारा लावारिस घोषित कर पोस्टमार्टम कराया गया। उसके उपरांत पुलिस  द्वारा समाजसेवी सुनीत आर्य व प्रवीन वार्ष्णेय से शव के अंतिम संस्कार के लिए अनुरोध किया गया। समाजसेवियों द्वारा उपरोक्त शव का हिंदू रीति रिवाज दाहसंस्कार किया। अंतिम संस्कार में प्रवीन वार्ष्णेय राष्ट्रीय महासचिव एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स समाजसेवी सुनीत आर्या,एनएसएस अध्यक्ष सुनील अग्रवाल,आयोग दीपक ,बंटी भाई कपड़े वाले, साथ में तरुण राघव, निष्कर्ष गर्ग, कांस्टेबल 799 सुमित कुमार, होमगार्ड 914 वीरपाल मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *