डॉ. संदीप की अध्यक्षता में राम जन्मोत्सव पर शोभायात्रा एवं भजन संध्या का हुआ भव्य आयोजन

Share

ललितपुर। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल एवं संघर्ष सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में श्री राम जन्मोत्सव के अवसर पर शोभा यात्रा का भव्य आयोजन हुआ। यह यात्रा नेहरू महाविद्यालय से प्रारंभ होकर मुख्य मार्गो से होते हुए तुवन मंदिर प्रांगण पर समाप्त हुई। यात्रा के पश्चात बुंदेली भजन संध्या का भव्य आयोजन किया गया जिसमें हास्य कलाकार जित्तू खरे बादल रामदेवी एवं उनकी पूरी टीम द्वारा कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति की गयी पार्क में उपस्थित अतिथियों एवं आगमन को द्वारा कलाकारों करताल धोनी के साथ उत्साहवर्धन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक डॉ संदीप सरावगी द्वारा की गयी। इस अवसर पर डॉक्टर संदीप ने कहा प्रभु श्री राम सनातन धर्म ही नहीं संपूर्ण विश्व के आराध्य हैं। भगवान राम को मर्यादा पुरुषोत्तम के रूप में जाना जाता है एक मित्र, पिता, पति, भ्राता और शासक के रूप में जीवन कैसा होना चाहिए यह प्रभु श्री राम के चरित्र से दृष्टिगत होता है। वर्तमान सरकार के सहयोग से अयोध्या में राम मंदिर का भव्य निर्माण हुआ है जो संपूर्ण विश्व के समक्ष कला, आध्यात्म, संस्कृति और धर्म का उत्कृष्ट उदाहरण है। इस कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिए आप सभी के सहयोग हेतु मैं सभी का आभारी हूँ। कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजक मंडल से सोनू ठाकुर, हिन्दू सचिन दुबे, आनन्द सोनी, दिनेश साहू, गौरव शर्मा, शंकर चन्देल, छोटे चौबे, कार्तिक करोसिया, पं. राजेन्द्र शुक्ला, कमलेश सोनी, प्रशान्त सोनी, बलराम पचौरी, बालकिशन नामदेव, पीयूष सोनी, विशाल ताम्रकार, सनराज यादव, दीपक राजपूत, मोहित श्रीवास्तव, चन्द्रप्रकाश जैन, अजय यादव (भरतपुरा), बल्लू यादव, समय नामदेव, प्रदीप बाजपेयी, पलास कस्यप, दीपक तिवारी, कृष्ण कुमार नामदेव, कुन्दन सिंह, शिवम शर्मा, राज राजा, छोटे साहू, रोहित दुबे, शंकर यादव, सचिन शुक्ला, नरेश शुक्ला, अभिषेक त्रिपाठी, सौरभ कुशवाहा, सम्यक राज नायक, संदीप तिवारी (टीकरा), निहाल सेन, अरविन्द कुशवाहा (पलया), राकेश कुशवाहा, नीलू कुशवाहा, रोमिल साहू, शिवलाल झां, आदर्श गुप्ता, चन्दन राजा, देवेन्द्र राजपूत, गब्बर रायकवार, संदीप राजा, रवि कुशवाहा, महेन्द्र सेन, संदीप दुबे, राधे सेन, आनन्द रायकवार, दिनेश वर्मा, जितेन्द्र राजा, नीरज शर्मा, सोनू राठौर, विवेक बालमीकि, गोलू बालमीकि, मंजीत बालमीकि, अज्जू बालमीकि, गब्बर सेन, मोहित जोशी, संजू कुशवाहा, अजय सेन, संजय जैन, निखिल बालमीकि, रानू बालमीकि, शुभम झां, गोलू सोनी, शिवम सोनी, संजय सोनी, नमन बाल्मीकि, रितिक चौरसिया, दीपेश जैन, मुकेश कुशवाहा, श्रीराम प्रजापति, मुकेश कुशवाहा, पुष्पेन्द्र कुशवाहा, सूरज चौरसिया, दीपेश चौरसिया, मानसिंह, इन्द्रपाल सेन, दिनेश बचेले, विक्रम विश्वकर्मा, इन्द्रपाल पाल, ध्यानदास पाल, भजन चन्देल, अभिषेक सेन, राहुल विश्वकर्मा, विजय राजपूत, राजदीप राजपूत, बृजकिशोर राजपूत, बृजेन्द्र कुशवाहा, सचिन राजपूत, सोनू चन्देल एवं संघर्ष सेवा समिति से संदीप नामदेव, आशीष विश्वकर्मा, अरुण पांचाल, सुशांत गेड़ा, मास्टर मुन्नालाल, बसंत गुप्ता, राकेश अहिरवार, देवेंद्र सेन, राजू सेन आदि उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *