भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के काशी क्षेत्रीय संयोजक विक्रम सिंह के नेतृत्व  में विशाल व्यापारी सम्मेलन संपन्न

Share

कमलेश यादव

जखनियां गाजीपुर। गुरुवार शाम को भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के काशी क्षेत्रीय संयोजक विक्रम सिंह के नेतृत्व में काशी विद्यापीठ अध्ययन सभागार में विशाल व्यापारी सम्मेलन संपन्न हुआ। जिसमें गाजीपुर जनपद के जिला संयोजक प्रमोद वर्मा के साथ सैकड़ो व्यापारियों सहित अन्य जिलों के व्यापारियों ने सहभागिता किया। प्रमोद वर्मा के नेतृत्व में कार्यक्रम के मुख्यातिथि पंकज चौधरी को अंगवस्त्र और श्रीराम जी का चित्र भेंट कर सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री भारत सरकार पंकज चौधरी ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को व्यापार के क्षेत्र में प्रथम और देश को आर्थिक दृष्टिकोण से विश्व की तीसरी आर्थिक व्यवस्था बनाने के लिए कृत संकल्पित हैं। उन्होंने कहा मोदी जी ने आज उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए हर क्षेत्र में अथक प्रयास किए हैं। आज हम मैन्युफैक्चरिंग की दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाले देश हैं। विश्व की बड़ी-बड़ी कंपनियां भारत में निवेश कर रही है और आज वह “मेक इन इंडिया” के नाम से अपने प्रोडक्ट को बना रही हैं। मोदी ने व्यापारियों को तमाम टैक्सों से मुक्ति दिलाया और “वन टैक्स वन नेशन” जीएसटी लागू किया। इनकम टैक्स की अनेक परेशानियों से दूर किया और व्यापार के लिए हर प्रदेशों में व्यापारियों को उद्योग लगाने के लिए प्लेटफार्म तैयार किया। उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा व्यापारियों के लिए प्रदेश की योगी सरकार तमाम उपक्रम लगा रही है। जिस प्रदेश को अपराधियों का प्रदेश जाना जाता था और व्यापारी अपना निवेश उत्तर प्रदेश में नहीं करना चाहते थे, उस प्रदेश को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तम प्रदेश बना दिया। आज अपराधी या तो जेल में है या ऊपर भेज दिए गए। व्यापारियों को पूर्ण रूप से यूपी सरकार सुरक्षा प्रदान कर रही है और उनके निवेश के लिए बैंकों से सहयोग, सब्सिडी, बिजली, हाईवे की उचित व्यवस्था कर रही है, जिससे हमारे व्यापारियों की समृद्धि हो सके और इस प्रदेश में लोगों को अधिक से अधिक उद्योगों के माध्यम से नौकरियां मिल सके। आए हुए सभी अतिथियों, व्यापारियों का क्षेत्रीय संयोजक विक्रम सिंह ने स्वागत अभिनंदन और आभार प्रकट किया और कहा आज व्यापारी प्रदेश में बिना डर भी के सम्मान के साथ अपना व्यापार कर रहा है। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मंत्री रविंद्र जायसवाल, डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु, MLC हंसराज विश्वकर्मा, राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड चेयरमैन सुनील सिंघी, विजय जायसवाल, रामकृष्ण श्रीवास्तव, गाजीपुर जिला संयोजक प्रमोद वर्मा, मनोज सिंह, अशोक गुप्ता, श्री प्रकाश केसरी, धर्मेंद्र चौरसिया, लल्लू सेठ, विजय गुप्ता, अजय विक्रम सिंह, बलिराम मौर्य, अनिल वर्मा, राजन शर्मा, अमित जायसवाल, यशवंत वर्मा, रामाधार गुड्डू प्रधान, चंदन सर्राफ,दीपक गुप्ता, वीरेंद्र यादव सहित सैकड़ो की संख्या में गाजीपुर के व्यापारियों ने व भारी संख्या में अन्य व्यापारियों ने सहभागिता किया।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *