वरिष्ठ कालीन निर्यातक सिकन्दरे आज़म के वालिद की मिट्टी में उमड़ी भारी भीड़ 

Share

भदोही। नगर के स्टेशन रोड मुल्ला तालाब निवासी वरिष्ठ कालीन निर्यातक सिकन्दरे आज़म अंसारी के वालिद हाजी अली रज़ा अंसारी का सोमवार को तबियत बिगड़ने के बाद निधन हो गया। जिनको सोमवार को बाद नमाज असर स्टेशन रोड इलाहाबाद बैंक के पीछे वाले कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया गया। उनके जनाजे और मिट्टी में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। नगर में कालीन निर्यातक सिकन्दरे आज़म के वालिद हाजी अली रजा अंसारी के निधन की खबर जैसे ही फैली। वैसे ही पूरे नगर में शोक की लहर दौड़ गई। उनके आवास पर लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। जो मिट्टी देने तक जारी रहा। हाजी अली रजा अंसारी एक अच्छे और परहेजगार इंसान थे। काफी हंसमुख स्वभाव के थे। सभी से उनका व्यवहार काफी अच्छा रहा। कालीन निर्यात के साथ ही साथ वे सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर रुचि लेते थे। उनके निधन से भदोही ने एक अच्छे और नेक इंसान को खो दिया। जिसकी भरपाई संभव नहीं है। नमाजे जनाजा व मिट्टी में नगर पालिका चेयरमैन पति मो0 अतहर अंसारी, सपा प्रदेश सचिव आरिफ सिद्दीकी, वरिष्ठ कालीन निर्यातक वासिफ बाबू अंसारी, ज़फ़र इकबाल अंसारी, हाजी मुख्तार अहमद, इम्तियाज़ अंसारी, हाजी मुजाहिद हुसैन अंसारी, हाजी रियाजुल हसनैन अंसारी, हाजी अब्दुल सत्तार अंसारी, इफ्तेखार उर्फ गुड्डू बाबू, हाजी अहमद अंसारी, हाजी मुमताज़ उर्फ बब्लू, हाजी अनीस अंसारी, इम्तियाज़ उर्फ पप्पू डायर, अतीक खां, अंसार अख्तर अंसारी, मजहर अंसारी, हामिद अंसारी, इम्तियाज अहमद चौरी, नफीस डायर, फिरोज खां, राजू डायर, अनीस डायर, सब्बू अंसारी, हसीब अंसारी, शकील अंसारी, एबरार अंसारी, वसीम अंसारी आदि प्रमुख रूप से रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *