महादेवा परमहंस आश्रम में हुआ विशाल भंडारे का आयोजन

Share

भदोही। कोइरौना क्षेत्र के खेमापुर महादेवा स्थित परमहंस आश्रम में नववर्ष के अवसर पर शुक्रवार को एक भव्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यथार्थ परमार्थ सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में यथार्थ गीता पाठ का समापन, छात्रों को धार्मिक पुस्तकों का वितरण और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु कंप्यूटर बाबा उपस्थित रहे। इस अवसर पर दूर-दराज से आए सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया और कार्यक्रम का आनंद लिया। समिति के स्वामी विमलानंद महाराज के सानिध्य में संपन्न हुआ। विमलानंद महराज ने बताया कि श्री यथार्थ परमार्थ सेवा समिति न केवल धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करती है बल्कि बच्चों को निःशुल्क धार्मिक और संस्कार शिक्षा भी प्रदान करती है। समिति के लगभग 150 अध्यापक देश के 15 राज्यों में इस दिशा में कार्यरत हैं। जो बच्चों को धर्म और संस्कृति से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान पांच सौ से अधिक बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित की गई। इसके अलावा, गरीब और जरूरतमंद लोगों को शाल, अंगवस्त्र और धार्मिक पुस्तकें भेंट की गईं। स्वामी विमलानंद महाराज ने अपने संबोधन में धार्मिक शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि आज के समय में लोग व्यवसायिक शिक्षा की ओर तो बढ़ रहे हैं। लेकिन धार्मिक और आध्यात्मिक शिक्षा से दूर हो रहे हैं। जो समाज के लिए चिंताजनक है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे अपने धर्म और संस्कार से जुड़े रहें और धार्मिक ग्रंथों का अध्ययन कर उनमें लिखी बातों का पालन करें।
इस मौके पर सहजानंद महाराज, रामजी पाल, धनंजय सिंह, अजय सिंह चौहान, विजय यादव, धीरेंद्र कुमार, धर्मेंद्र यादव, प्रियतोष सिंह, फूलचंद यादव, दिनेश यादव व शिवधर बिंद आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *