ललितपुर- जैन आर्मी के संयोजक सानू बाबा ने अवगत कराया कि युग शिरोमणि, आध्यात्म सरोवर के राजहंस, माँ जिनवाणी के लाल, संस्कृति संरक्षक, जन जन के आराध्य परम पूज्य दिगम्बराचार्य समाधि सम्राट श्री 108 विद्यासागर जी महामुनिराज के प्रथम समाधि स्मृति दिवस को जैन आर्मी, ललितपुर दिनाँक 18 फरवरी 2025 दिन मंगलवार को सांय 7 से स्थानीय कटरा बाजार ललितपुर में एक विनयांजलि सभा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी गुरु भक्त उपस्थिति होकर गुरूदेव के चरणों में विनयांजलि अर्पित करके पुण्य अर्जित करें बताते चलेंआचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज एक महान संत और समाज सुधारक थे उनका जन्म 10 अक्टूबर, 1946 को कर्नाटक के बेलगांव ज़िले के सदलगा में हुआ था उनका जन्म का नाम विद्याधर था आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज को सिर्फ जैन संत कहना गलत होगा ,अगर सच कहा जाए तो आचार्य श्री जन जन के संत थे आपको छोटे बाबा के नाम से भी जाना जाता है