काफी संख्या में निर्यातकों ने आयोजित हुए समारोह में लिया भाग

Share

एक स्वर में निर्यातकों ने कहा कालीन उद्योग को नई ऊर्जा व नई पहचान दिलाने व संजीवनी देने में सक्षम है सूर्यमणि तिवारी
चुनाव में अपने गुट के लिए वोटिंग करने की निर्यातकों से की गई अपील
भदोही। कालीन निर्यात संवर्धन परिषद सीईपीसी के प्रशासनिक समिति के सदस्यों के चुनाव को लेकर एक गुट द्वारा सोमवार की देर शाम नगर के चौरी रोड कार्पेट सिटी के सामने स्थित एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान में होली एवं ईद मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें काफी संख्या में कालीन निर्यातकों ने भाग लिया।
इस अवसर पर प्रशासनिक समिति के सदस्यों के लिए होने वाले चुनाव में प्रत्याशी बनाए गए सूर्यमणी तिवारी, मो.वासिफ अंसारी, अनिल कुमार सिंह, हुसैन जाफर हुसैनी, असलम महबूब, इम्तियाज अहमद, पीयूष कुमार बरनवाल, विनय कुमार शुक्ला, रोहित गुप्ता, शेख आशिक, फ़ैयाज़ अहमद वानी, मेहराज यासीन जन, मुकेश गोम्बर, महावीर राजा शर्मा, बोधराज मल्होत्रा, विजेंदर सिंह जगलान का वहां पर मौजूद निर्यातकों से परिचय कराया गया। सभी ने वहां मौजूद निर्यातकों से इस पैनल से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के पक्ष में वोटिंग करने की बात कही।
एकमा के पूर्व अध्यक्ष हाजी गुलाम सरफुद्दीन अंसारी, यादवेंद्र राय काका, हाजी अब्दुल रब अंसारी, परवेज खां आदि ने कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने सीईपीसी के प्रशासनिक समिति का चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशियों से कहा कि चुनाव जीतने के बाद उद्योग के विकास के लिए काम करें। जिसके लिए इंडस्ट्री के लोग आप पर विश्वास करते हुए चुनाव जीताएंगे। कार्यक्रम में उद्योग की हालत और यहां की समस्याओ पर भी चर्चा हुई। सभी प्रत्याशियों की तरफ से कालीन निर्यातक सूर्यमणि तिवारी, पीयूष कुमार बरनवाल, कैप्टन मुकेश कुमार गोम्बर, राजा शर्मा ने भी अपनी-अपनी बातों को रखा और उद्योग के हित में कार्य करने तथा इंडस्ट्री की हर समस्या के समाधान का विश्वास दिलाया। कहा गया हम लोग चुनाव पद प्रतिष्ठा के लिए नही लड़ रहे हैं बल्कि कालीन उद्योग को बढ़ावा देने व कुछ कर गुजरने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। कहा आने वाले समय मे उद्योग कालीन निर्माण में नम्बर वन रहेगा। हजारो की तायदाद में विदेशी आयातक आएंगे और उद्योग से जुड़े सभी लोगो का मार्ग प्रशस्त होगा। कहा हम लोग किसी की आलोचना या बुराई नही करते हम उद्योग को बढ़ावा देने की बात करते हैं। हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती एमएसएमई है जिसके लिए सरकार से बात भी हुई है। चुनाव बाद उस समस्या का हल जरूर निकलेगा। कहा भदोही में इंटरनेशनल कालीन मेले का आयोजन हम लोगो के प्रयास से सम्भव हुआ। हम लोगो को ढाई वर्ष तक सिर्फ परेशान किया गया। उद्योग को बढाने में बाधाएं डाली गई। कहा कुछ ऐसे लोग है जो इंडस्ट्री को बर्बाद करने पर तुले हुए है। सरकार बुनकरों और निर्यातकों के बढ़ावा देने की बात करती है लेकिन हमारे यहां कुछ लोग यह सोचते है कि छोटे एवं मझोले निर्यातक जिनके पास काम नही है वह फर्जी निर्यातक है। कहा कुछ लोगो ने अपनी ईगो अपनी सोच के लिए हम सब को बहुत कष्टकारी दौर से गुजारा लेकिन हम लोग उससे संघर्ष कर सफलता अर्जित की। वहीं एक स्वर में निर्यातकों ने कहा कालीन उद्योग को नई ऊर्जा व नई पहचान दिलाने व संजीवनी देने में सक्षम है सूर्यमणि तिवारी व वासिफ़ अंसारी गुट। इस मौके पर वेद प्रकाश गुप्ता, हाजी अख्तर अंसारी, उमेश कुमार गुप्ता मुन्ना, फिरोज वजीरी, शमीम अंसारी, राशिद अंसारी, परवेज अंसारी, इफ्तेखार अहमद, फ़हद अंसारी, इश्तियाक खां अच्छू, ओंकारनाथ मिश्र बच्चा, हाजी एजाज महमूद अंसारी, इशरत वजीरी, नीरज बरनवाल, सुहेल अकबर अंसारी, राजीव गुप्ता, खुर्शीद अंसारी, असद अंसारी, जुनेद अंसारी, मुश्ताक़ अंसारी, जावेद अंसारी, हाजी शफ़क़त इमाम सिद्दीकी, वसीम अख्तर सिद्दीकी, फहीम अख्तर सिद्दीकी, चंदू खां, सिकन्दरे आजम, फिरोज अख्तर सिद्दीकी, नफीस डायर, राजू डायर, नदीम अंसारी, आदि प्रमुख प्रमुख रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन एकमा के पूर्व मानद सचिव पीयूष बरनवाल ने किया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *