उत्तर प्रदेश मीरजापुर जिला के छानबे क्षेत्र के विजयपुर ब्लॉक मुख्यालय सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक किया गया | ब्लाक मुख्यालय विजयपुर के सभाकक्ष में बुधवार को संपन्न हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए मनरेगा योजना के लिए 27 करोड़ 45 लाख का बजट हर्षोल्लास के माहौल में पारित कर दिया गया। जिसमें 16 करोड़ 47 लाख श्रमांश एवं 10 करोड़ 98 लाख सामग्री पर व्यय किए जाने का प्रावधान किया गया है। क्षेत्र पंचायत की बैठक में बीडीओ रामपाल ने पंचम/केंद्रीय वित्त आयोग के क्षेत्र पंचायत मद में वित्तीय वर्ष 2024-25 की योजना के तहत एक करोड़ 98 लाख तथा 2025-26 के लिए चार करोड़ 70 लाख की अनुपूरक कार्य योजना का प्रस्ताव पेश किया। क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं प्रधानों ने जिला स्तरीय अधिकारियों की गैर मौजूदगी को लेकर निंदा प्रस्ताव पेश किया। प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार यादव, गुलाम रसूल, प्रधान विजय शंकर बिंद,सूरज सोनकर,रमेश बिंद आदि ने नमामि गंगे योजना अंतर्गत पाइप लाइन टूट-फूट जाने को लेकर हंगामा किया। बीडीओ रामपाल ने संबधित अधिकारियों को अवगत कराने के लिए कहा। अंत में प्रमुख सुमन सिंह ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए समापन की घोषणा की। खंड शिक्षाधिकारी राजेश श्रीवास्तव पीएचसी सर्रोंई के प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर रत्नाकर मिश्रा, पशु चिकित्साधिकारी डाक्टर रत्नेश तिवारी प्रभारी एडीओ पंचायत बृजेश सिंह एडीओ समाज कल्याण प्रेमचंद पटेल ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। प्रधान संघ के अध्यक्ष संतोष तिवारी,कृष्ण कुमार दीक्षित,अनिल पांडेय,अनूप उपाध्याय,श्रीराम बिंद आदि उपस्थित रहे।