उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन जखनिया गाजीपुर के तत्वाधान में डोरा गांव के भूमिहीनों की बैठक संपन्न 

Share

गाजीपुर 24 अगस्त 2025 उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन जखनिया गाजीपुर के तत्वाधान में डोरा गांव के भूमिहीनों की बैठक श्री बनवासी की अध्यक्षता में सरकारी हॉस्पिटल बजरंगबली मंदिर जखनिया में संपन्न हुई
जिसमें सैकड़ो महिला पुरुष नौजवानों ने भाग लिया जमीन मनरेगा राशन आवास श्रम कार्ड शौचालय जॉब कार्ड आयुष्मान कार्ड पेंशन पर चर्चा हुई जिसमें महिला पुरुष नौजवानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए आपत्रों के पट्टा को निरस्त करने और अंत्योदय राशन कार्ड श्रम कार्ड आवास शौचालय वंचित लोगों को जाने पर चर्चा में एक कमेटी का गठन किया गया जिसका अध्यक्ष अनीता देवी और मंत्री सोनू कुमार 11 सदस्यों की कमेटी बनाई गई जिसकी महीने में एक बार बैठक होगी इसमें आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी इस बैठक को संबोधित करते हुए खेत मजदूर यूनियन के इंचार्ज कामरेड बीबी सिंह ने गरीब किसान मजदूर नौजवान महिलाओं के देश विरोधी सरकार केंद्र और राज्य में मौजूद है जिसके चलते गरीबों निर्भरों की हालत बहुत ही खराब हो गई है खेत मजदूरी यूनियन जिला मंत्री देवेंद्र कुमार गौतम ने 30 अगस्त 2025को ग्रामीण खेत मजदूर महिला सम्मेलन जखनिया गाजीपुर में संपन्न होगा पर चर्चा करते हुए इसे सफल बनाने की बड़ी संख्या में भाग लेने की अपील की उपस्थित श्री राम बनवासी संतोष पिंटू वनवासी राजेंद्र अनीता ग्राम कमेटी अध्यक्ष शकुंतला देवी गुड़िया पिंटू सोनू कुमार जिला मंत्री गुड़िया देवी सोनू बनवासी रिंकू बनवासी अंगद बनवासी राम किरीट दशरथ राजकुमार लाल जी बृजेश संजू सुरेश बुधराम अजय राजेंद्र सरवन रोहित चौहान शंकर विनोद रमेश फेकन गोविंदा  बुचीलाल धर्मेंद्र आरती महंगी विद्या निर्मल किरण आशा चंदा गीता तेतरी विमला सुंदर हीरावती रीमा बबलू गुलाबी गीता अनीता बेचन गुड्डी गुड़िया पूजा आसामी बृजेश सुमित्रा आदि लोग उपस्थित रहे विजय बहादुर सिंह खेत मजदूरी यूनियन जिला इंचार्ज सीपीएम जिला सचिव मंडल गाज़ीपुर भी उपस्थित रहे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *