उत्तर प्रदेश विधान मंडल की सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति की बैठक हुई

Share

महोबा। उत्तर प्रदेश विधान मंडल की सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति 2022-2023 की प्रथम उप समिति के द्वितीय अध्ययन दल की समीक्षा बैठक स कलेक्ट्रेट सभागार में अनूप कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में एवं समिति के  सदस्य  मानवेंद्र प्रताप सिंह,  राहुल राजपूत, देवेंद्र निम,  कीरत सिंह,  जितेंद्र सिंह सेंगर, विधायक सदर  राकेश गोस्वामी की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में समिति उत्तर प्रदेश जल निगम लिमिटेड, सीएनडीएस उत्तर प्रदेश, जल निगम नगरी यूपी पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड तथा यूपी पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड तथा लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा की गईl बैठक में सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश जल निगम के कार्यों की समीक्षा करते हुए।उन्होंने निर्देशित किया कि हर घर नल योजना तथा जनहित में पेयजल की जो परियोजनाएं प्रारंभ की जाएं, उन्हें जल्द पूर्ण करके, उसमें जनप्रतिनिधियों के द्वारा शुभारंभ कराया जाए। उन्होंने पाइपलाइन के पश्चात गुणवत्ता युक्त सड़कों की मरम्मत का कार्य भी पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए। इस महत्वाकांक्षी योजना में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने सीएनडीएस के कार्यों की समीक्षा की । उन्होंने जिन परियोजनाओं में समय से कार्य पूर्ण नहीं हुआ है उनका विवरण प्रस्तुत करने एवं विलंब का कारण भी स्पष्ट करने के निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए अक्टूबर तक प्रत्येक दशा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। खराब सड़कों की मरम्मत की सूची प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में निर्धारित अवधि में विद्युत की उपलब्धता कराए जाने तथा ट्रांसफार्मर कितने खराब हुए हैं तथा मरम्मत के बाद पुनः कितने खराब हुए हैं, उनका विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए एवं किसानों के ट्यूबवेल कनेक्शन समय से दिलाए जाने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम, लघु उद्योग निगम एवं अन्य निगमो एवं उपक्रमों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि निगमों के द्वारा जो कार्य किए जाएं उसमें समयबद्धता एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए सभी अधिकारी सजकता से कार्यों को पूर्ण कराएं।इस अवसर पर जिलाधिकारी  द्वारा समिति के सभी सदस्यों को फोटो व साल देकर सम्मानित किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी मृदुल चौधरी, पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम प्रकाश सहित संबंधित उपक्रमों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं अधिशासी अभियंतागण उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *