विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल जी की अध्यक्षता में DCDC के सम्बन्ध में बैठक आहूत की गयी। बैठक में सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, उपमहाप्रबन्धक जिला सहकारी बैंक, डी०डी०एम० नाबार्ड व अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें। मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा परियोजना अधिकारी, दुग्ध उत्पादक गाजियाबाद को बल्क मिल्क कूलर (BMC) स्थापित करने हेतु सहकारिता विभाग से समन्वय कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। मत्स्य विभाग को सहकारिता विभाग के सहयोग से पर्ल फार्मिंग व फिश फॉडर मशीनरी इत्यादि कियान्वित करने हेतु निर्देशित किया गया। पैक्स कम्प्यूटराइजेशन के तृतीय चरण में चयनित समितियों में मानक के अनुसार सुविधायें पूर्ण करने हेतु निर्देश दिये गये। सभी ग्राम पंचायत को सहकारिता विभाग की विभिन्न समितियों की स्थापना हेतु ग्राम का वर्गीकरण उनके कार्य के आधार पर करने के उपरान्त जगह उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया व बी-पैक्स पर संचालित जन सेवा केन्द्र, जन औषधि केन्द्र, के०सी०सी०, पशुपालन तथा कृषि ऋण हेतु अन्य विभागों के लाभार्थियों को समिति से प्राप्त सुविधा अनुमन्य कराने हेतु सम्बन्धित विभागों को निर्देशित भी किया गया। अन्त में कार्यक्रम में आये हुए समस्त अधिकारियों को सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता गाजियाबाद की तरफ से धन्यवाद ज्ञापन भी किया गया।