मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में सिविल सर्विसेज (प्रा0) परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए बैठक आहुत

Share

अलीगढ़ 14 जून 2024 (सू0वि0): मण्डलायुक्त चैत्रा वी. की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलैक्ट्रेट सभागार में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 16 जून को आयोजित होने वाली सिविल सर्विसेज (प्रा0) परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी विशाख जी, एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट, यूपीएससी के प्रतिनिधि विशाल एवं राजेन्द्र, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापकों एवं संबन्धित विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
मण्डलायुक्त ने कहा कि किसी भी परीक्षा को निर्विघ्न एवं शुचितापूर्ण सम्पन्न कराने के लिए परीक्षा पूर्व चैकिंग-फ्रैस्किंग सबसे महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। सेक्टर एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों की संख्या के अनुरूप समय को दृष्टिगत रखते हुए प्रत्येक परीक्षार्थी की चैकिंग- फ्रैस्किंग करें। उन्होंने केन्द्र व्यवस्थापकों को भी समय से परीक्षा केन्द्रों पर सभी मूलभूत बुनियादी सुविधाओं-पेयजल, शौचालय, विद्युत व्यवस्था समेत सीसीटीवी व कन्ट्रोल रूम की परीक्षा पूर्व ही जांच कर पूर्ण कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी विशाख जी ने बताया कि जिले में 27 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में प्रातः 09ः30 से 11ः30 एवं अपरान्ह 02ः30 से 04ः30 बजे तक परीक्षा आयोजित कराई जाएगी, जिसमें कुल 11926 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए 09 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 27 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट्स को निर्देशित किया कि वह परीक्षा के दौरान भ्रमणशील रहकर शांति व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर जैमर की व्यवस्था के साथ ही पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा। यूपीएससी प्रतिनिधि विशाल ने बताया कि इस बार आयोग की व्यवस्था के अनुरूप सभी केन्द्र व्यवस्थापक परीक्षा से आधा घण्टा पूर्व परीक्षा केन्द्र का गेट बन्द कर देंगे। उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट को गोपनीय सामग्री कोषागार से प्राप्त करने एवं जमा करने बारे में विस्तार से जानकारी दी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *