संभल/.चंदौसी (पुष्पेंद्र कुमार शर्मा) उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन में प्र-स्तावित आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांकित 08.03.2025 के सफलता पूर्वक आयोजन एवं व्यापक प्रचार-प्रसार के संबंध में माननीय जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार आज दिनांक 01.03.2025 को प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, संभल स्थित चंदौसी के विश्राम कक्ष में एक बैठक जिला सूचना अधिकारी, समस्त पत्रकारगण व समस्त बैंक शाखा प्रबंधकगण जनपद संभल के साथ आयोजित की गयी। उक्त बैठक में प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, संभल स्थित चंदौसी द्वारा आगामी लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं समय-समय पर होने वाली आगामी लोक अदालतों की बैठकों की विज्ञप्ति समय से प्रकाशित करने तथा राष्ट्रीय लोक अदालत द्वारा लोन से जुड़े मामलो का सुलझाने, तथा सुलह समझौते द्वारा अधिक से अधिक वादों के निस्तारण के संबंध में दिशा-निर्देश दिये गये। इस संबंध में वाद कारियों, बैंक अधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों की मीटिंग समय-समय पर आयोजित की जायेंगी ताकि राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार-प्रसार व्यापक स्तर पर किया जा सके एवं दिनांक 08.03.2025 को प्र-स्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक-से-अधिक वादों का निस्तारण कर उसे सफल बनाया जा सके। उक्त बैठक में जिला सूचना अधिकारी, श्री ब्रजेश कुमार, एल.डी.एम संभल श्री अमित विश्नोई, इंडियन बैंक चन्दौसी से श्री देववृत, बैंक ऑफ इंडिया से श्री मनोज कुमार, पंजाब नेशनल बैंक से श्री विशाल शरण, यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया चन्दौसी से श्री परितोष, जिला सहकारी बैंक मुरादाबाद शाखा चन्दौसी से श्री पंकज कुमार, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से श्री पवन कुमार सिंह, प्रथमा यू.पी. ग्रामीण बैंक चन्दौसी से विकास शर्मा, केनरा बैंक शाखा चंदौसी से पी. परमार, आदि उपस्थित रहे। यह जानकारी प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीमती अर्चना सिंह-प्रथम द्वारा दी गयी।