घोरावल नगर में आकर्षक लाग व विमानों के साथ निकाली गयी शोभायात्रा 

Share

घोरावल (सोनभद्र)। घोरावल नगर मे सोमवार की भोर में  आकर्षक लाग और विमानों के शोभायात्रा के साथ भरत मिलाप संपन्न हुआ। रामलीला समिति घोरावल ने भरत मिलाप के अवसर पर भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, सीता, हनुमान जी की झांकी के साथ शोभायात्रा निकाली गई। खुटहा सीमा से इसकी शुरुआत हुई। रावर्टसगंज मार्ग, मुख्य तिराहा, घोरावल शिवद्वार मार्ग एवं बीच बाजार से होते हुए मुक्खा मोड़ तक भ्रमण की। शोभा यात्रा मे माँ विंध्यवासिनी की झांकी, भोलेनाथ, राधा कृष्ण, महाकाल, काली जी की आकर्षक झांकियां निकली। झांकी लाग देखने के लिए नगर व गांव से हजारों लोग रविवार की रात भर नगर में जगह जगह पर हो रहे कार्यक्रम का भी आनंद उठाते रहे। नगर में कई स्थानों पर आकर्षक सजावट रही। नवयुवक रोशनी कमेटी ने घोरावल नगर में आकर्षक रोशनी और सजावट कराई। भक्ति जागरण का कार्यक्रम किया गया, जिसमें मिर्जापुर एवं इलाहाबाद से आए हुए कलाकारों ने आकर्षक धार्मिक झांकियो की प्रस्तुति दी। तथा भक्ति मय गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसी तरह चांदी वाले मोड़ के पास भी रोशनी कमेटी द्वारा सजावट किया गया तथा भक्ति जागरण का कार्यक्रम किया गया। राधा कृष्ण, शिव पार्वती, दुर्गा एवं काली की झांकियां के साथ ही आकर्षक भक्ति में गीतों पर नृत्य काफी मनोहारी रहा। मेन तिराहा पर भगवान श्री राम और लक्ष्मण, माता सीता के अयोध्या लौटने पर भरत और शत्रुघ्न का मिलन किया गया तो लोगों की आंखें भर आई। इस भरत मिलाप की झांकी के पूर्व बीते दिनों श्री रामेश्वर रामलीला मंच पर श्रीराम राज्याभिषेक का कार्यक्रम किया गया। अध्यक्ष कृष्ण कुमार किसानु, महंत पारस मोदनवाल समेत समिति से जुड़े लोग श्रीराम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, सीता एवं वीर हनुमान को मंचासीन कर आरती उतारे और श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण किया गया। भरत मिलाप की रात नगर में सर्वत्र पुलिस व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रही। सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल, क्राइम इंस्पेक्टर शमशेर यादव एवं घोरावल चौकी प्रभारी अजय श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ पूरी रात मयफोर्स तैनात रहे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *