8 दिसम्बर से प्रस्तावित सघन पल्स पोलियो अभियान की जागरूकता हेतु रैली का किया गया आयोजन।

Share

आजमगढ़ जिला महिला चिकित्सालय में 8 दिसम्बर 2024 से प्रस्तावित सघन पल्स पोलियो अभियान की जागरूकता हेतु आज एक रैली का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ डा० अशोक कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आजमगढ़ द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया।
जागरूकता रैली जिला महिला चिकित्सालय आजमगढ़ से प्रारम्भ होकर नगर के मुख्य मार्ग/मुहल्लों से होते हुये मण्डलीय जिला चिकित्सालय आजमगढ़ पर समाप्त हुयी। रैली का उद्देश्य जन-जागरूकता फैलाना था, ताकि आगामी पल्स पोलियो अभियान में 0-5 वर्ष तक के प्रत्येक बच्चे को पोलियो की ड्राप पिलायी जा सके। अभियान का लक्ष्य 663065 बच्चों को दवा पिलाना है, जिसके लिये 2390 बूथ टीमें, 1187 हाउस-टू-हाउस टीमें, 32 मोबाईल टीमें तथा 46 ट्रांजिट टीमें बनायी गयी है।
इस अवसर पर डा० अशोक पटेल प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला महिला चिकित्सालय आजमगढ़, डा० उमाशरण पाण्डेय ए०सी०एम०ओ०, डा० ए० अजीज जिला प्रतिरक्षण अधिकारी आजमगढ़, डा० अरविन्द चौधरी उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा० आर०डी० यादव वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, कृष्णा गोपाल चौबे ट्रेनर ए०एन०एम०टी०सी० सेन्टर आजमगढ़,  नरेश चन्द्र पाल बाबू, सतीश चन्द्र पाठक आर०आई०सी०ए०, हरिलाल यादव ए०आर०ओ० कार्या०मु०चि०अ० आजमगढ़, मुकेश मौर्या, डा० राजेश सिंह नगरीय बी०एम०सी०, इत्यादि लोग सम्मिलित हुए।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *