अयोध्यापुरी स्थित कैम्प कार्यालय में आम आदमी पार्टी की समीक्षा बैठक हुई

Share

भदोही। आम आदमी पार्टी द्वारा रविवार को अयोध्यापुरी स्थित कैंप कार्यालय मे ज़िला कमेटी की समीक्षा बैठक मुख्य अतिथि जिला प्रभारी सुनील कुमार पांडेय एडवोकेट की उपस्थिति में की गई। बैठक में पार्टी के पदाधिकारी सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक में जिला प्रभारी सुनील कुमार पांडेय ने कहा जितने भी ग्रमसभा प्रभारी बनाए गए है उन्हे हर हाल में 10 गांव में ग्रामसभा अध्यक्ष और ग्राम सभा कमेटी बनाना है। इस मौके पर भारी संख्या में लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके सुनिल पांडे, अखिलेश सरोज सुरेश यादव वीरेंद्र गौड़, सोहनलाल पाल जावेद अहमद, राजधर बिंद, विनय बिंद, महेंद्र पाल, शिवचन्द मौर्य, कमलेश गौतम, कमलेश गौतम, पवन सिंह, शिवकुमार मौर्य, अरूण यादव, महेंद्र पाल आदि लोग उपस्थित रहे हैं। इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता मो.जैद ने कहा पार्टी को हर सम्भव मेहनत कर ऊंचाइयों पर पहुंचाने का काम किया जाएगा। और डोर टू डोर जाकर लोगो को पार्टी की नीतियों को बताने व पार्टी से जोड़ने का काम किया जाएगा जिससे पार्टी के अंदर ऊर्जा का संचार हो सके। बैठक की अध्यक्षता ज़िलाध्यक्ष अशोक यादव व संचालन ज़िला सचिव विनय कुमार बिंद ने किया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *