डीएम मृदुल चौधरी की अध्यक्षता मे विकास कार्यों के संबंध समीक्षा बैठक आयोजित की

Share

महोबा। जिलाधिकारी मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में विकास कार्यों के संबंध में सी.एम. डेश बोर्ड  की विभिन्न योजनाओं के प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न परियोजनाओं में प्रगति की जानकारी ली इसी प्रकार ए श्रेणी में 9, बी श्रेणी में 6 और सी व डी श्रेणी में तीन-तीन परियोजना शामिल है।जिलाधिकारी ने उक्त प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि सभी विभाग सुनिश्चित करें कि डाटा  फीडिंग में कोई श्रुटि न हो अथवा कोई डेटा पोर्टल पर छुट्ने ना पाए, जिससे जनपद की रैंकिंग पर विपरीत प्रभाव न पड़े। उन्होंने कहा कि जिन विभागों का डाटा अब तक पोर्टल पर फीड नहीं हुआ है सुनिश्चित करें की आज निर्धारित समय तक डाटा फीडिंग का कार्य  पूर्ण हो जाए। उन्होंने बी,सी, डी और ई ग्रेड बाली परियोजनाओं में सुधार हेतु संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए और कहा कि विभिन्न योजनाओं में प्राप्त आवेदनो को लंबित न रखें और समय अंतर्गत निस्तारण करें। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में शत प्रतिशत  किसानों को  भुगतान न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अवशेष मामलों में हस्तांतरण मैं आ रही समस्याओं का निस्तारण करते हुए बीमा भुगतान सुनिश्चित करने हेतु जिला कृषि अधिकारी को कड़े निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बीएसए को स्कूल निरीक्षण में खराब प्रगति पाए जाने पर शत- प्रतिशत निरीक्षण करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने डीसी मनरेगा को रैंकिंग में खराब स्थिति पाये जाने पर कड़ी फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द रैंकिंग में सुधार लाने के निर्देश दिए। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी चित्रसेन सिंह, सदर एसडीएम जितेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा डॉ आसाराम सहित अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *