गाजीपुर ।जनपद में एक लाख किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में सम्मिलित करने के उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप कृषि निदेशक गाज़ीपुर, जिला समन्वयक फसल बीमा (स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया जनरल इंश्योरेंस), जिला अग्रणी प्रबंधक यूनियन बैंक आफ इंडिया के अलावा समस्त बैंकों के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। फसल बीमा के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि आज तक मात्र 1027 किसानों का ही फसल बीमा पूर्ण है जबकि जनपद में 160000 किसान किसान क्रेडिट कार्ड से आच्छादित है इस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई और बताया कि जनपद में किसान छोटे जोत के हैं दैविक आपदा के कारण या बाढ़ के कारण उनके फैसले नष्ट हो जाती हैं ऐसी दशा में उनके जीवन यापन के लिए बहुत समस्या होती है यदि इन कृषको को इस योजना में सम्मिलित कर लिया जाएगा तो निश्चित रूप से उनको बहुत लाभकारी सिद्ध होगा। उनके द्वारा यह भी बताया गया की 31 जुलाई 2025 तक किसी भी दशा में एक लाख किसानों को बीमा से आच्छादित करना है। इसके लिए मुख्य विकास अधिकारी ने आगामी एक हफ्ते में 50,000 किसानों को बीमा से जोड़ने का लक्ष्य बैंकवार दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि आगामी 1 सप्ताह के अंदर उक्त लक्ष्य को अवश्य पूर्ण कर लिया जाए बाकी बीमा के 50,000 पूर्ण करने के लक्ष्य के संबंध में अगली बैठक शनिवार को जिलाधिकारी महोदय के अध्यक्षता में की जाएगी