केएम हॉस्पिटल में हुआ कैंसरग्रसित 70 वर्षीय वृद्धा महिला के टूटे कूल्हे का सफल ऑपरेशन 

Share

मथुरा। केएम अस्पताल में कैंसरयुक्त वृद्ध महिला के फैक्चर का इलाज कर हड्डी विभाग के चिकित्सको ने नई जिंदगी दी। उक्त वृद्धा महिला का हादसे में उल्टे कूल्हे में फैक्चर हो गया था। जिससे वह परेशान थी चलफिर एवं दैनिक क्रियाएं भी नहीं कर पा रही थी। कई चिकित्सकों ने मल्टीप्ल माइलोमा कैंसर होने के कारण मरीज के इलाज की मना कर दी थी, केएम में मरीज का ऑपरेशन निःशुल्क किया गया है। मरीज के सफल आपरेशन के बाद मरीज के परिजनों ने चिकित्सकों का आभार जताया है।
रिफाइनरी क्षेत्र स्थित टाउनशिप में रहने वाले प्रमोद की 70 वर्षीय मां धर्मवती देवी का एक महीने पूर्व शौच को जाते समय गिर जाने से कूल्हे की हड्डी टूट गई थी। प्रमोद ने अपनी मां को जयपुर, भरतपुर, आगरा, फरीदाबाद दिखाया लेकिन मल्टीप्ल माइलोमा कैंसर होने के कारण कूल्हे का इलाज करने से असमर्थता जताई, जोखिम भरे ऑपरेशन का समाधान जब कहीं नहीं हुआ तो प्रमोद अपनी मां धर्मवती देवी को लेकर केएम अस्पताल पहुंचा जहां आर्थोपेडिक्स विभाग के विभागाध्यक्ष डा. हर्षित जैन ने आपेरशन करने की बात कही। परिजनों की स्वीकृति के बाद मरीज के टूटे कूल्हे का आर्थोपेडिक के वरिष्ठ चिकित्सक हर्षित जैन, असिटेंट प्रोफेसर डा. सौरभ गोयल, एसआर डा. दिखाकर विक्रम, डा. विश्वजीत, डा. उमंग, डा. आदित्य, डा. विराज, डा. अजीज, डा. भाव्या एनेस्थिया से डा. अंचल, डा. आशीष, डा. रूधिरा ने टूटी कूल्हे की हड्डी का सफल ऑपरेशन किया। आज वह चल फिर रही है।
आर्थोपेडिक्स विभाग के विभागाध्यक्ष डा. हर्षित जैन ने बताया कि मरीज को मल्टीपल मायलोमा ब्लड कैंसर है, जिसमें असामान्य प्लाज्मा कोशिकाएं बढ़ जाती हैं और रक्त, हड्डियों और अंगों को प्रभावित करती हैं, यह कैंसर काफी खतरनाक है। जिसके चलते धर्मवती देवी का ऑपरेशन काफी जटिल हो गया था। अधिकतर अस्पतालों ने कैंसर होने के कारण सर्जरी करने से मना कर दिया था। किन्तु केएम अस्पताल के हड्डी विभाग ने जटिल सर्जरी को 15 मिनट में सफलतापूर्वक करके मरीज को नया जीवन दिया है। आपरेशन में उम्र का सबसे अधिक ध्यान रखना होता है। कई मरीज तो आपरेशन के बाद अधिक आयु होने के कारण परेशान हो जाते हैं। मरीज का आपरेशन पूरी तरह सफल रहा। अब मरीज अपने पैर से चल फिर रहा है। इस सफलता के लिए केएमयू के कुलाधिपति किशन चौधरी, विवि के वाइस चांसलर डा. एनसी प्रजापति, प्रो. वाइस चांसलर डा. शरद अग्रवाल, मेडीकल प्राचार्य डा. पीएन भिसे, मेडीकल सुप्रीडेंट डा. अभय सूद, एडीशनल मेडीकल सुप्रीडेंट डा. आरपी गुप्ता ने हड्डी विभाग की टीम को बधाई दी है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *