ललितपुर- जिला औद्यानिक मिशन योजनान्तर्गत दो दिवसीय गोष्ठी का शुभारम्भ सदर विधायक व जिलाधिकारी सांसद प्रतिनिधि अनिल पटैरिया, राज्य मंत्री प्रतिनिधि चन्द्रशेखर पंथ, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि हरिओम निरंजन आदि जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तदोपरांत जिला उद्यान अधिकारी द्वारा दो दिवसीय कृषक मेला/गोष्ठी एवं भ्रमण कार्यक्रम की रूपरेखा पर संक्षिप्त प्रकाश डाला गया तथा विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।
कृषि विज्ञान केन्द्र के डॉ0 दिनेश तिवारी द्वारा विभिन्न फसलों की समयबद्ध शस्य क्रियाओं के महत्व पर प्रकाश डाला, पोषक तत्वों के प्रबंधन की जानकारी दी गयी तथा प्राकृतिक खेती को अपनाने का आह्वान करते हुये बीजीमृत, घनजीवामृत, नीमास्त्र व दशपर्णी अर्क के महत्व व बनाने की विधि की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। सदर विधायक रामरतन कृशवाहा द्वारा कृषकों की आमदनी बढ़ाने हेतु उ0प्र0 शासन द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से चलायी जा रही योजनाओं पर विस्तृत प्रकाश डाला गया तथा कृषकों को उन्नतशील खेती के नये-नये तरीके व भूमि के कुछ भाग में शाकभाजी व फलों की खेती को अपनाने का आह्वान किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा कृषकों को नवीनतम तकनीकी अपनाते हुये खेती में विविधीकरण पर जोर दिया गया एवं दो दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रतिभाग करने व देखकर सीखने का आह्वान किया गया।
विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलों का निरीक्षण सदर विधायक व जिलाधिकारी महोदय व अन्य जनप्रतिनिधियों व कृषकों द्वारा किया गया तथा जानकारी प्राप्त की गयी।
लोक सागर सोसाइटी द्वारा मधुर गीत संगीत के माध्यम से क्षेत्रीय भाषा में खेती किसानी की आधुनिक तकनीकी जानकारी के साथ जागरूकता कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, कार्यक्रम का संचालन शैलेन्द्र सागर द्वारा कुशलतापूर्वक पूर्ण किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित सांसद प्रतिनिधि अनिल पटैरिया, मंत्री प्रतिनिधि चन्द्रशेखर पंथ, जिला पंचायत प्रतिनिधि हरिओम निरंजन, सुरेश टोटे अध्यक्ष भा0कि0मोर्चा कृषक प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित तिलक राम कौशिक, डॉ0 पंकज कुमार शर्मा एवं लक्ष्मीकांत अवस्थी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम के अंत में विभिन्न औद्यानिक विकास कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी आमदनी बढ़ाने वाले कृषकों को प्रशस्ति पत्र व शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। जिला उद्यान अधिकारी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी कृषकों एवं सभी जनप्रतिधियों को धन्यवाद ज्ञापित किया और कार्यक्रम का समापन किया।