एक शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे/निशादेही से चोरी की 03 गाडी बरामद

Share

बुलंदशहर थाना स्याना पुलिस व स्वाट टीम द्वारा एक अभिसूचना के आधार पर चित्सौना मोड से 01 शातिर वाहन चोर को चोरी की 0 गाडी सहित गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त की निशादेही पर 02 अन्य गाडियां बरामद की गयी।
 अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना स्याना पर मुअसं- 78/24 धारा 411, 413, 414, 420, 467,468,471 भादवि पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता महेश पुत्र हरेन्द्र निवासी ग्राम पड्रांवल थाना छतारी जनपद बुलन्दशहर। (हालपता-शंकर विहार कॉलोना थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ
गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का वाहन चोर हैं। जो आर्थिक लाभ प्राप्त करने के लिए अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अलग-अलग स्थानों से गाडी चोरी करते है तथा गाडियों को बेचकर पैसे आपस में बांट लेते हैं।
बरामद गाडी वैगनआर नम्बर- एचआर 19एम 5848 को अभियुक्त द्वारा दिनांक 09-02-2024 को दिल्ली से चोरी किया गया था। जिसके सम्बन्ध में क्राईम ब्रांच दिल्ली पर मुअसं-3800/24 धारा 379 भादवि पंजीकृत हैं।गिरफ्तार करने वाली टीम में शैलेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना स्याना उ0नि0 दिलीप कुमार, उ0नि0 मोहित कुमार है0का0 अमित भडाना, है0का0 ललित चौधरी, है0का0 पवन सैनी, का0 जयवीर
स्वाट टीम-उ0नि0 शिवम तोमर
है0का0 मौ0 आरिफ, का0 नरेन्द्र सिंह, का0 सचिन चौहान, का0 रोहित कुमार
आदि शामिल रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *