बीच सड़क पर फूटी पानी की पाइपलाइन, सड़क से निकला फुहारा, हजारों लीटर पानी बर्बाद

Share

उन्नाव। शहर में अमृत योजना के तहत डाली गई पाइपलाइन की हकीकत सोमवार दोपहर को उस समय सामने आ गई जब जिला अधिकारी कार्यालय के पास बीच सड़क पर अचानक पाइपलाइन फट गई। पाइप फटते ही तेज धार का फव्वारा निकल पड़ा और देखते ही देखते सड़क पर हजारों लीटर पानी बह गया। इस वजह से न सिर्फ जलभराव की समस्या खड़ी हुई बल्कि घंटों तक यातायात भी प्रभावित रहा। बता दे कि स्थानीय लोगों के मुताबिक, सुबह अचानक सड़क पर पानी का फव्वारा फूटने लगा। कुछ ही देर में सड़क तालाब जैसी दिखाई देने लगी। जलभराव से गुजरना मुश्किल हो गया और राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दोपहिया वाहन पानी में धंस गए, वहीं चारपहिया वाहन लंबे जाम में फंसे रहे। लोग मजबूरी में वैकल्पिक रास्तों से होकर गुजरे।
गौरतलब है कि अमृत योजना के तहत हाल ही में इस क्षेत्र में पाइपलाइन डाली गई थी। योजना का उद्देश्य लोगों को बेहतर पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करना था, लेकिन पाइपलाइन फूटने की घटना ने अफसरों और ठेकेदारों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों का कहना है कि घटिया निर्माण सामग्री के इस्तेमाल और निगरानी की कमी के कारण ही यह स्थिति उत्पन्न हुई है।
घटना के कई घंटे बाद नगर पालिका और जल निगम के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और मरम्मत कार्य शुरू कराया। तब तक हजारों लीटर कीमती पानी सड़क पर बह चुका था। राहगीरों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि करोड़ों रुपये की अमृत योजना की सच्चाई इस घटना से उजागर हो गई है। यदि नई डाली गई पाइपलाइन कुछ ही महीनों में फट जाए तो यह साफ है कि गुणवत्ता पर समझौता किया गया है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *