कुशीनगर। जनपद के कसया पुलिस द्वारा की गई चोरी की घटना का खुलासा जहां युवकों के परिजनों के लिए सवाल बना हुआ है, वही खुलासे की कहानी क्षेत्र के लोगो के गले नही उतर रहा है। हालाकि थाना परिसर में पुलिस ने युवकों के परिजनों के भारी हंगामे और आरोप के बाद भी चोरी की घटना का खुलासा कर पांच आरोपी को जेल भेज अपना पीठ थपथपा लिया। लेकिन चोरी के इस खुलासे की पुलिसिया कहानी कस्बे सहित क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
गौरतलब हो कि कसया पुलिस ने सोमवार को लगभग 3:00 बजे दिन में चोरी की घटना का खुलासा पत्रकारों से वार्ता में सीओ कुंदन सिंह ने दावा किया कि चोरी में संलिप्त 05 युवकों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से चोरी के सामान, नगदी, तमंचा आदि बरामद हुआ है। पुलिस का कहना था कि यह सभी युवक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे, और इनका नेटवर्क थाना क्षेत्र में ज्यादे दिन से सक्रिय था। पुलिस के मुताबिक चोरी करने वाले युवकों में करन गुप्ता पुत्र विनोद गुप्ता निवासी बेलवा दुर्गा राय थाना कसया, ऋषि गौतम पुत्र खुबलाल गौतम निवासी खेदनी थाना कसया, आर्यन मिश्र पुत्र दयाशंकर निवासी पकड़ी वीरभद्र थाना महुआडीह जनपद देवरिया, सिप्पू यादव पुत्र वीरेन्द्र निवासी सिरसिया रामपुर थाना कसया व सूरज वर्मा उर्फ मुन्ना पुत्र विरेन्द्र कुशवाहा निवासी बरवां जंगल थाना कसया शामिल है।