बारिश न होने से किसान परेशान रात दिन चला रहे ट्यूबवेल से पानी

Share

जखनिया गाजीपुर
स्थानीय तहसील अंतर्गत बारिश आना होने के कारण किसानों में मची है त्राहिमाम।
किसने की फसल इस समय 75% पूर्ण होने पर है। किसने की लगी लागत अब डूबने वाली है।
इसी को लेकर किसान अपने फसलों को पानी देने में लगे हुए हैं।
क्योंकि किसानों को इसी फसल के भरोसे अपने बेटियों की शादी करना लिया हुआ कर्ज भरना तमाम भरोसा फसल के ऊपर टिका होता है।
लेकिन अब इसी उम्मीद को लेकर किसान कहीं इंजन से तो कहीं बिजली से जिसका जो साधन है उससे रात दिन अपने फसल में पानी देने को लेकर त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहे हैं।
किस सोच रहे हैं कि कहीं लगी हुई लागत भी ना डूब जाए इसी चिंता में पड़े हुए हैं।
किसने की चिंता बढ़ चुकी है सुबह से शाम तक आसमान में बादल देख रहे हैं की कब इंद्रदेव प्रसन्न होते हैं और किसने की समस्या को समाप्त करते हैं क्योंकि किसानों के द्वारा जब से फसल लगाई गई तब से आज तक कभी भरपूर पानी की बारिश नहीं हुई इसी को लेकर किसान काफी चिंता में पड़े हुए हैं धान की बाल कहीं निकल रही है तो कहीं अभी अंदर ही है अब किसान सोच रहे हैं कि अब से अगर छोड़ दिया जाएगा तो सारी फसल खत्म हो जाएगी तो बच्चे दाने-दाने को नष्टावन हो जाएंगे इसलिए रात दिन एक कर अपने फसल बचाने में लगे हुए हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *