घोरावल,सोनभद्र। मंगलवार देर शाम को शिवद्वार गांव के बस्ती में स्थित एक बाउली में दिखे मगरमच्छ को वन विभाग के कर्मचारियो ने बेलन नदी में छोड़ दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिवद्वार गांव में बस्ती में मंगलवार शाम को दरोगा सिंह मौर्य के घर के समीप खेत में बने बाउली में कुछ ग्रामीणों द्वारा 5 फिट के मगरमच्छ को देखा गया, बस्ती के अन्दर बाउली में मगरमच्छ दिखाई देने से ग्रामीणो में हडकंप मच गया था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना क्षेत्रीय वनाधिकारी घोरावल को दी। क्षेत्रीय वनाधिकारी सुरजू प्रसाद के निर्देश पर वन विभाग के वन दरोगा राजन मिश्र, वनकर्मी ओमप्रकाश, अंगद व ओपी पाल की टीम तत्काल शिवद्वार गांव में बस्ती में पहुंच कर ग्रामीणो की मदद से काफी मशक्कत के बाद बाउली में से मगरमच्छ को पकड़ कर मंगलवार देर शाम बेलन नदी में छोड़ दिया गया।किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।वन क्षेत्राधिकारी सुरजू प्रसाद ने बताया कि 5 फिट लंबे मगरमछ को काफी मशक्कत के बाद पकड़ा गया और बेलन नदी में छोड़ दिया गया।