बहराइच। तहसील मोतीपुर – मिहींपुरवा अंतर्गत ग्रामसभा सुजौली, चफ़रिया आदि में जश्ने ईद मिलादुन्नबी बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इसमें गांव के बूढ़े, बच्चे, नवजवानों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। ऐसा माना जाता हैं कि आज ही दिन हमारे नबी इस दुनिया में तशरीफ लाये। इसलिए हम सारे मोमिन इस दिन को बड़े ही शिद्दत से मनाते हैं और लोग हर जगह फातिहा ख्वानी भी करते हैं। इस मौके पर लोगों ने जुलूस निकाल कर नबी स०अ को याद किया। जुलूस को शांति ढंग से करवाने हेतु सुजौली थाना प्रभारी सौरभ सिंह के नेतृत्त्व में उपनिरीक्षक ओम प्रकाश यादव, उपनिरीक्षक शंकर सिंह, हेड का० कृष्ण यादव, हेड का० अमित गुप्ता, का० अजय कपूर, का० रंजीत यादव, का० राजेश राणा, का० दीपेश कनौजिया, का० जितेंद्र यादव, का० विकाश यादव, का० मनीष यादव आदि पुलिस बल तैनात रहे।