सिरसागंज। तहसील क्षेत्र के गांव बूढ़ा भरथरा में लोधी महाकुंभ प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यकम का अयोजन किया है जिसके मुख्य अतिथि फिल्म अभिनेता राकेश राजपूत ने वीरांगनाअवंती बाई के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कैलाश सिंह लोधी ने की कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मोहर सिंह लोधी केपी सिंह लोधी प्रेम लोधी हरगोविंद लोधी प्रेम कुमार लोधी बृजेश लोधी शिवानी लोधी राजा राजपूत सोशल मीडिया स्टार ओस लोधी अलीगढ़ अनिल राजपूत राधा कृष्ण राजपूत रामचंद्र लोधी अनिल राजपूत योगेंद्र सिंह सुरेंद्र पाल प्रदीप वर्मा प्रदीप नारायण लोधी प्रभात लोधी आचार्य कृष्ण पाल मीना राजपूत हाकिम सिंह लोधी विष्णु लोधी श्याम मोहन लोधी रविंद्र पाल शिवराज सिंह यादव सपा जिला अध्यक्ष नंदलाल लोधी नीलम लोधी रवि प्रताप सिंह लोधी सोनी राजपूत का आयोजकों ने माल्यार्पण व पटका पहनकर स्वागत किया। कार्यक्रम में हाई स्कूल इंटर के मेधावी छात्र-छात्राओं को शील्ड देकर सम्मानित किया। वही वक्ताओं ने लोधी समाज को संगठित रहने का संदेश दिया। समाज में फैले पाखंडबाद समाज में फैली कुरीतियों दूर करें अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा ग्रहण करायें अच्छे संस्कार दें। युवाओं के कैरियर को लेकर मार्गदर्शन किया गया राजनीति में भी लोधी समाज अपने हक की लड़ाई लड़ेगा लोधी समाज को अपना वजूद तैयार करना होगा पिछड़ा वर्ग एस सी आदिवासी महिलाओं को सम्मान मिलना चाहिए । कार्यक्रम का संचालन अनिल राजपूत ने किया कार्यक्रम समस्त ग्राम वासियों के सौजन्य से किया गया मुख्य रूप से कार्यक्रम में ओमकार मंडल उपाध्यक्ष बृजेश कुमार राजपूत जितेंद्र सिंह,मोरपाल सिंह,राजेश कुमार दीपक फूलन सिंह भूदेव बंगाली बाबू राजपूत सुघर सिंह सहित अन्य लोगों ने कार्यक्रम आए लोगों का आभार व्यक्त किया।