हरदोई। किसने की अपनी कंपनी हरदोई किसान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की सातवीं वार्षिक आमसभा की बैठक केंट सेंटर सण्डीला पर संपन्न हुई। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि प्रोजेक्ट डायरेक्टर आलोक वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलन कर शुरुआत की। इस कंपनी की शुरुआत वर्ष 2017 में किसानों ने मिलकर की। आज 2400 किसानों का समूह बीज का उत्पादन, व्यापार, खाद की बिक्री, कीटनाशक दवाएं, मशीनरी आदि माध्यम से क्षेत्र के लाखों किसानों को लाभ पहुंचा रहे हैं। वर्तमान समय में कंपनी का टर्नओवर 8 करोड़ का है। यह कंपनी वर्तमान समय कछौना, कोथावां, बेहन्दर, संडीला ब्लाक में प्रमुख रूप से कार्य कर रही है। कंपनी के हेड योगेश कुमार (एचसीएल समुदाय) ने बताया किसानों के छोटे से प्रयास से इस कंपनी ने एक मुकाम हासिल किया। किसानों को नई ऊर्जा मिली हैं, उन्हें अपने कृषि कार्य हेतु खाद बीज उपकरण जानकारी उपज का सही मूल्य आदि सुविधाएं सुगमता से मिल रही हैं। किसान परंपरागत खेती से आधुनिक कृषि की ओर अग्रसर हो रहे हैं।कंपनी के सीनियर लीड अमित शुक्ला ने कंपनी की रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत की। किसनों की मेहनत से कंपनी को कई एवॉर्ड मिल चुके हैं। एचसीएल कंपनी के निदेशक आलोक वर्मा ने कंपनी के कार्यों की सहाना कि उन्हें अग्रामी सात वर्षों में कंपनी का लक्ष्य 100 करोड़ टर्नओवर का रखा।