जैन पंचायत के वहुचर्चित चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया से शुरू

Share

ललितपुर- दिगम्बर जैन पंचायत समिति ललितपुर के द्वि स्तरीय वहुचर्चित चुनाव की अधिसूचना जारी होने से चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है जिसके तहत प्रथम चरण के लिए नामांकन एक अक्टूबर को तथा मतदान 15 अक्टूबर को होना सुनिश्चत है उक्त जानकारी देते हुए दिगम्बर जैन पंचायत समिति के चुनाव अधिकारी अरविन्द जैन अंकुर एवं सत्येन्द्र जैन गदयाना ने संयुक्त रूप से बताया कि पंचायत समिति का चुनाव दो चरणों में होना है जिसके लिए नामांकन पत्रों की विक्री अभिनंदनोदय तीर्थ क्षेत्र क्षेत्रपाल मंदिर जी से शुरू हो गई है प्रथम चरण के नामाकन पत्र जमा करने की तिथि 1 व 2 अक्टूबर, सायं 7 बजे से 10 बजे तक होगी। नामांकन पत्रों का प्रकाशन 3 अक्टूबर व जांच एवं आपत्ति 4 अक्टूबर, नामाकनपत्रों का प्रकाषन 5अक्टूर को होगा नामांकन पत्र की वापिसी 6 अक्टूबर को सायं 7 बजे से 10 बजे तक एवं नामांकनपत्रों का अन्तिम प्रकाशन 7 अक्टूबर व मतदान 15 अक्टूबर को प्रातः 7-30 बजे से दोपहर 2-30 बज तक किया जाएगा मतगणना प्रथम चरण की 15 अक्टूबर को सायं 4 बजे से शुरू होगी। द्वितीय चरण के लिए मतदान 29 अक्टूबर को होना चुनिश्चित चुनाव अधिकारी के अनुसार प्रथम चरण में मतदान अध्यक्ष महामंत्री एवं संयोजक एवं नगर के निर्धारित वार्डो से 159 प्रतिनिधि सभा  के लिए मतदान किया जाएगा । वार्ड सिविल लाइन प्रथम से 8. सिविल लाइन द्वितीय से 15 सिविल लाइन तृतीय से 7 गांधीनगर प्रथम से 13, गांधीनगर द्वितीय से 6, आजादपुरा से 13, नजाई बाजार से 8 तालाबपुरा प्रथम से 9, तालाबपुरा द्वितीय से 12, सरायपुरा से 5 लक्ष्मीपुरा नदीपुरा से 5, वाहुवलिनगर से 14 क्षत्रसालपुरा से 10 कटराबाजार से 9, चौबयाना मउठाना से 6, महावीरपुरा से 4. रावरपुरा सुभाषपुरा से5, सरदारपुरा से 5, इलाइट से 5 प्रतिनिधिसभा के लिए सदस्य चुने जाएगे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *