जिला क्रीड़ा प्रतियोगिता में बिनौली ब्लाक बना चैंपियन ,विजेता टीमें राज्यमंत्री केपी मालिक द्वारा पुरस्कृत

Share

बिनौली। क्षेत्र के धनौरा सिल्वरनगर के इंटरमीडिएट कालेज में चल रही तीन दिवसीय 24 वीं जनपदीय बालक बालिका क्रीड़ा प्रतियोगिता का शनिवार को समारोह पूर्वक समापन हुआ ,जिसमें सर्वाधिक पदक जीतकरज बिनौली चैंपियन बना। विजेता खिलाडियों को प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री केपी मालिक ने पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री केपी मालिक ने कहा कि ,ग्रामीण विद्यालयों में प्रतिभाएं छिपी हैं ,उन्हे तराशकर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहन की जरूरत है।उन्होंने विजेता खिलाडियों को मेडल व ट्राफी देकर पुरस्कृत किया। प्रधानाचार्य सुशील चौधरी ने अतिथियों को सम्मानित किया।
ये रहे विजेता
प्रतियोगिता के अंतिम दिन सौ मीटर 19 वर्ष आयु बालक वर्ग स्पर्धा में इस्तकार खेकड़ा (11.2 से.), बालिका वर्ग में रीतिका बिनौली(13.20से.), 17 वर्ष बालक वर्ग में समीर छपरौली(12.40से.), बालिका वर्ग में कशिश खेकड़ा(13.70से.) विजेता रहे। सर्वाधिक 28 स्वर्ण पदक जीतकर बिनौली ब्लाक विजेता तथा 21 स्वर्ण पदक जीतकर बागपत ब्लाक उपविजेता रहा।
प्रधानाचार्य सुशील चौधरी व डॉ शालिनी गर्ग के संचालन में हुए समारोह में जेडी ओंकार शुक्ल, डीआईओएस धर्मेंद्र सक्सेना, शिक्षक नेता डॉ उमेश त्यागी, डॉ रेखा सिंह, डॉ कुलप्रकाश, विपिन राठी, कृष्णपाल सिंह, ब्रजमोहन शर्मा, गौरव डबास, प्रधान दीपक शर्मा, प्रांजुल शर्मा, कपिल बालियान, धर्मेंद्र खोखर आदि मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *